– एडीजी व आइजी समेत पुलिस अधिकारियों ने लोगों की गाडि़यों पर चिपकाये स्टिकर और बांटे परचे संवाददाता,पटनाराज्य के पुलिस अधिकारियों ने अब लोगों को नशीली दवा (ड्रग्स) के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. 26 जून को मनाये जाने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और गैर-कानूनी व्यापार निषेध दिवस’ की पूर्व संध्या पर शहर के हड़ताली चौराहे पर नजारा ही कुछ अलग था. एडीजी,आइजी व डीआइजी समेत अन्य आला पुलिस अधिकारी लोगों को शराब समेत अन्य नशीली दवाओं का सेवन नहीं करने की नसीहत दे रहे थे. एडीजी और आइजी लोगों की गाडि़यों पर ‘स्टिकर’ चिपकाते हुए उन्हें परचे बांट रहे थे. इन स्टिकरों पर ड्रग्स के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लिखे गये थे. ‘ से नो टू ड्रग्स’, ‘स्टॉप ड्रिंकिंग’, ‘मद्यपान का मजा, मौत की सजा’ समेत अन्य नारों से प्लेकार्ड, बैनर और स्टिकर भरे पड़े थे.एडीजी (मुख्यालय)सुनील कुमार, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज, आइजी (इओयू) जितेंद्र सिंह गंगवार समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी हड़ताली मोड़ पर गुरुवार की शाम 5 बजे जमा हो गये. हाथों में श्लोगन लिये प्लेकार्ड लिए सड़क से गुजरने वाले लोगों के बीच किसी संस्थान के कार्यकर्ताओं की तरह पंपलेट बांट रहे थे. लोगों की गाडि़यों पर स्टिकर भी चिपका रहे थे. ताकि ड्रग्स विरोधी ये मैसेज उन्हें गाड़ी चलाते समय खासतौर से याद रहें. इनके साथ एक एनजीओ की टीम भी थी,जिसने शराब के सेवन के दुष्परिणाम पर एक लघु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत की. करीब 30 मिनट तक चले कार्यक्रम में कड़क स्वभाव वाले पुलिस अधिकारी लोगों से मुस्कुराहट के साथ मिलते हुए बड़े प्यार से ड्रग्स के दुष्परिणाम को समझा रहे थे.
BREAKING NEWS
पुलिस अधिकारियों ने थामी ड्रग्स के खिलाफ जनजागरूकता की कमान
– एडीजी व आइजी समेत पुलिस अधिकारियों ने लोगों की गाडि़यों पर चिपकाये स्टिकर और बांटे परचे संवाददाता,पटनाराज्य के पुलिस अधिकारियों ने अब लोगों को नशीली दवा (ड्रग्स) के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. 26 जून को मनाये जाने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और गैर-कानूनी व्यापार निषेध दिवस’ की पूर्व संध्या पर शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement