9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज कर तैयार आधुनिक बस पड़ाव

फोटो – 25 शेखपुरा 01 का कैप्सन : गिरिहिंडा तलहट्टी में निर्मित बस पड़ाव01 करोड़ 84 लाख की लागत से बना है बस पड़ावआदर्श आचार संहिता समापन के तुरंत बाद होगा उद्घाटनशेखपुरा. शहर में बसों की अवैध पड़ाव की समस्या से जूझ रही आबादी को अब जल्द ही राहत मिल जायेगी. दशकों बाद शहर के […]

फोटो – 25 शेखपुरा 01 का कैप्सन : गिरिहिंडा तलहट्टी में निर्मित बस पड़ाव01 करोड़ 84 लाख की लागत से बना है बस पड़ावआदर्श आचार संहिता समापन के तुरंत बाद होगा उद्घाटनशेखपुरा. शहर में बसों की अवैध पड़ाव की समस्या से जूझ रही आबादी को अब जल्द ही राहत मिल जायेगी. दशकों बाद शहर के गिरिहिंडा स्थित पहाड़ी तलहटी में हाइटेक बस पड़ाव का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लगभग 01 करोड़ 84 लाख की लागत से निर्मित इस बस पड़ाव की शुरुआत होते ही चौक -चौराहों पर वाहनों के अवैध पड़ाव से जाम की समस्या का निदान हो सकेगा. नगर पर्षद के इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर एक तरफ जहां लोग ट्रैफिक समस्या में व्यापक सुधार को लेकर आशान्वित है. निर्माण कार्य में जुटे एसकेटीपीएल के डायरेक्टर संजय गोप ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह में शुरू किया गया बस पड़ाव का निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर ही पूर्ण कर लिया गया है. टेंपो पड़ाव,सुलभ शौचालय,यात्री शेड, मूत्रालय व यात्री ठहराव,पेजयल की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावे बस पड़ाव में नागरिक सुविधा के लिए रोशनी की सुविधा के लिए दूसरे चरण में काम किया जायेगा. फिलहाल बस पड़ाव के अभाव में पिछले कई दशकों से शहर के चौक चौराहों पर अवैध पड़ाव की स्थिति जाम का मुख्य कारण बनता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें