– मेरिट वाले छात्रों को बिना जनरल कोटे में रखे ही जारी कर दिया रिजल्टसंवाददाता, पटनाकुछ दिनों पहले सिपाही भरती का जो रिजल्ट निकला है. उसमें आरक्षण को लेकर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार, रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. इसमें बीसी, इबीसी, एससी या एसटी श्रेणी के जो छात्र अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें सामान्य श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है. जो छात्र जिस श्रेणी के हैं, रिजल्ट उसी श्रेणी में प्रकाशित कर दिया गया है. इस वजह से आरक्षण का लाभ रिजर्व श्रेणी के छात्रों को पूरी तरह से नहीं मिल पाया है. शुरुआती आकलन के अनुसार, ऐसा करने से विभिन्न कोटि के आरक्षित श्रेणी के करीब 3500 छात्र मेरिट लिस्ट में आने से वंचित रह गये हैं. रिजल्ट में नन-रिजर्व या सामान्य श्रेणी में मेरिट वाले छात्रों को शामिल नहीं करना सबसे बड़ी गड़बड़ी मानी जा रही है. इस वजह से पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बड़ी संख्या में छात्रों को लाभ नहीं मिल पाया और उनका चयन नहीं हो सका है. अगर सभी वर्ग के मेरिट वाले छात्रों को जनरल कोटे में रख कर रिजल्ट निकाला जाता, तो सही रूप से आरक्षण का लाभ संबंधित वर्ग के छात्रों को मिलता. एससी-एसटी कोटे में काफी संख्या में सीटें भी खाली रह गयी हैं. इस वजह से आरक्षित वर्ग के छात्रों में इस गड़बड़ी को लेकर काफी रोष है. बुधवार को शहर में कई स्थानों पर आरक्षण कोटे के छंटनीग्रस्त छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की शुरुआत सिपाही केंद्रीय चयन बोर्ड (सीएसबीसी) के बेली रोड स्थित कार्यालय से हुई, जहां सुबह ही छात्रों का हुजूम जमा होकर विरोध करने लगा था.
BREAKING NEWS
सिपाही बहाली परीक्षा के रिजल्ट में आरक्षण को लेकर गड़बड़ी
– मेरिट वाले छात्रों को बिना जनरल कोटे में रखे ही जारी कर दिया रिजल्टसंवाददाता, पटनाकुछ दिनों पहले सिपाही भरती का जो रिजल्ट निकला है. उसमें आरक्षण को लेकर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार, रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. इसमें बीसी, इबीसी, एससी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement