22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्वालियर घराने की गायिकी को लोगों ने किया पसंद

लाइफ रिपोर्टर@पटनाभारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सहयोग से रविवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में गजल, गीत एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में आलोक राज ने ग्वालियर घराने की गायिकी को पेश किया. उन्होंने भजन, गीत एवं गजल को सुनाया. […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाभारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सहयोग से रविवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में गजल, गीत एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में आलोक राज ने ग्वालियर घराने की गायिकी को पेश किया. उन्होंने भजन, गीत एवं गजल को सुनाया. उनकी गायिकी के अंदाज को सुनकर सारे श्रोता मंत्र-मुग्ध हो चुके थे. आलोक राज हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा वर्ष 2012 में ग्वालियर घराने के प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय श्यामदास मिश्र के शिष्य अशोक कुमार प्रसाद से प्रारंभ की. तीन वर्षों के समय में उन्होंने दूरदर्शन, आकाशवाणी पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया है. बताते चलें कि आलोक राज वर्ष 2004 से लेकर 2011 तक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत रहे. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत सहायक पुलिस अधीक्षक पटना सिटी के रूप में किया. ये पुलिस अधीक्षक के रूप में रांची, गुमला, पश्चिमी सिंहभुम, देवघर, हजारीबाग, सीतामढ़ी और बेगुसराय जिले में कार्य कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें