19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के आह्वान के बावजूद एक फीसद से भी कम लोगांे ने छोडी एलपीजी सब्सिडी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब तीन माह पहले लोगांे से रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया था, लेकिन अब तक मात्र 0.35 प्रतिशत लोगांे ने ही एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता मंे पिछले सप्ताह हुई समीक्षा बैठक मंे यह बात सामने आयी कि अब […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब तीन माह पहले लोगांे से रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया था, लेकिन अब तक मात्र 0.35 प्रतिशत लोगांे ने ही एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता मंे पिछले सप्ताह हुई समीक्षा बैठक मंे यह बात सामने आयी कि अब तक 15.3 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं मंे से मात्र 5.5 लाख ने ही स्वैच्छिक तरीके से एलपीजी सब्सिडी लेना बंद किया है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.प्रधान खुद जनवरी से संपन्न लोगांे से एलपीजी सब्सिडी छोड़ने को कह रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मार्च मंे आधिकारिक तौर पर सब्सिडी छोड़ांे अभियान शुरू किया था. इस बारे मंे सभी सांसदांे, विधायकांे, सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यकारियांे से अपील की गयी है, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक नहीं है.भाजपा सहित विभिन्न दलांे के बहुत से सांसदांे ने एलपीजी सब्सिडी लेना बंद नहीं किया है. इसके अलावा विधायकों का रुख भी उत्साहवर्धक नहीं है. मोदी द्वारा शुरु किए गए अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधान काफी प्रयास कर रहे हैं. उन्हांेने व्यक्तिगत रुप से कई अति विशिष्ट लोगों को फोन कर एलपीजी सब्सिडी छोडने को कहा है.जारी भाषा अजय राजेंद्र अर्थ2406211229 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें