वेबसाइट पर विज्ञापन देकर पूर्णिया के युवक को ठगा संवाददाता,बोकारो इलेक्ट्रोस्टील में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने बिहार के पूर्णिया जिला, थाना रूपौली, बिरौली बाजार निवासी राजेश रंजन से 22 हजार की ठगी कर ली. घटना की प्राथमिकी राजेश ने स्थानीय सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है. डिसकवर बाइक (जेएच09 यू-2647) के चालक अविनाश कुमार के अलावा मोबाइल फोन संख्या 09204565199 व 07209394228 के धारकों को आरोपित बनाया गया है. भुक्तभोगी ने बताया कि आरोपितों ने उसके मोबाइल पर फोन कर कुमार0001@जीमेल डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा भेजने को कहा था. इसके बाद गत 14 जून को भुक्तभोगी को फोन कर बताया कि आपका इलेक्ट्रोस्टील में चयन हो गया है. अब केवल मेडिकल कराना व ज्वाइनिंग लेटर देना है. आप बोकारो आ जाएं. यह सुन कर अगले दिन राजेश बोकारो आया. मोबाइल पर फोन करने पर उसे चास के धर्मशाला मोड़ बुलाया गया. यहां अविनाश मिला. वह बाइक पर बिठा कर उसे इलेक्ट्रोस्टील ले गया. राजेश को गेट के बाहर खड़ा कर अविनाश संयंत्र में गया. 10 मिनट बाद वह लौटा और मेडिकल जांच कराने के नाम पर राजेश को बीजीएच ले गया. बीजीएच के प्रथम तल्ले पर जाने के बाद राजेश को बाहर खड़ा कर अविनाश एक कमरे में गया. कुछ देर के बाद बाहर आया और मेडिकल के नाम पर 22 हजार रुपये मांगे. राजेश ने उसे रुपये दे दिये. इसके बाद अविनाश उसे थोड़ी देर रुकने की बात कह कर वहां से चंपत हो गया.
BREAKING NEWS
इलेक्ट्रोस्टील में नौकरी का झांसा देकर 22 हजार की ठगी
वेबसाइट पर विज्ञापन देकर पूर्णिया के युवक को ठगा संवाददाता,बोकारो इलेक्ट्रोस्टील में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने बिहार के पूर्णिया जिला, थाना रूपौली, बिरौली बाजार निवासी राजेश रंजन से 22 हजार की ठगी कर ली. घटना की प्राथमिकी राजेश ने स्थानीय सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है. डिसकवर बाइक (जेएच09 यू-2647) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement