इसके लिए निगरानी ने मगध विश्वविद्यालय से चार दिनों में 22 बिन्दुओं पर जवाब मांगा है. इन 22 बिन्दुओं में कई तरह के दस्तावेज और पिछली तारीखों में निकली कई महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं भी हैं. निगरानी ने सोमवार को इससे संबंधित एक स्मार पत्र मगध विवि के कुल सचिव को लिखा है. इससे पहले भी निगरानी ने मगध विवि को पत्र लिख कर कुछ अन्य बिन्दुओं पर जवाब मांगा था, लेकिन इसका जवाब आज तक विवि ने नहीं दिया है.
Advertisement
मगध विवि: 12 प्राचार्य नियुक्ति घोटाला मामले में निगरानी सख्त, 22 बिंदुओं पर मांगा जवाब
पटना: मगध विश्वविद्यालय में तत्कालीन कुलपति प्रो. अरुण कुमार के कार्यकाल में हुए 12 प्राचार्य नियुक्ति घोटाला मामले में फिलहाल सभी 25 आरोपियों को कोर्ट की तरफ से राहत मिली हुई है. हालांकि इसकी जांच अब तक निगरानी में चल रही है. निगरानी विभाग ने अब इन आरोपियों पर जोरदार शिकंजा कसने की तैयारी शुरू […]
पटना: मगध विश्वविद्यालय में तत्कालीन कुलपति प्रो. अरुण कुमार के कार्यकाल में हुए 12 प्राचार्य नियुक्ति घोटाला मामले में फिलहाल सभी 25 आरोपियों को कोर्ट की तरफ से राहत मिली हुई है. हालांकि इसकी जांच अब तक निगरानी में चल रही है. निगरानी विभाग ने अब इन आरोपियों पर जोरदार शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि इस बार किसी भी तरह से इन आरोपियों को राहत नहीं मिल सके.
इसमें बिन्दुओं के जरिये उन तथ्यों को जुटाने की कोशिश की जा रही है, जिनके माध्यम से इस नियुक्ति घोटाला में आरोपियों की पूरी तरह से संलिप्तता और बड़े स्तर पर गड़बड़ी की बात उजागर होती है. हालांकि निगरानी के पहले से जुटाये तथ्यों और बीबी लाल कमेटी की जांच रिपोर्ट में इनके खिलाफ हर तरह से आरोप साबित होता है. इसी के मद्देनजर हाई कोर्ट के आदेश पर इन पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. फिर भी निगरानी इस पर कुछ अतिरिक्त तथ्यों को जुटा कर कोर्ट में पेश करना चाहती है, जिनके आधार पर सभी आरोपियों खासकर इसके पांच प्रमुख मास्टर माइंड पर शिकंजा ज्यादा मजबूती से कसा जा सके और उनके बचने की कहीं से संभावना नहीं रहे.
इन बिंदुओं पर विश्वविद्यालय से मांगा जवाब
1. मास्टर चार्ट की प्रति
2. चयन समिति के प्रत्येक सदस्यों का दिया अंकों का चार्ट
3. 5 मई 2012 को किये गये विज्ञापन संबंधी सुधार की मूल प्रति
4. 21 से 26 दिसंबर 2012 तक चयन समिति के प्रतिदिन की कार्यवाही की मूल प्रति
5. परीक्षाफल संबंधी अधिसूचना
की प्रति
6. सफल अभ्यर्थियों को सूचित करने से संबंधित प्रमाण
7. प्राचार्य के पदस्थापन संबंधी अधिसूचना की मूल प्रति
8. रोस्टर का आदर्श मापदंड संबंधी रजिस्टर जिसके आधार पर (1988 से 2012) के बीच नियुक्त हुए प्राचार्यो के रोस्टर की प्रति
9. पत्र संख्या-559 दिनांक- 4 मार्च 2012 की प्रति
10. कुलाधिपति को भेजे गये पत्र संख्या 02/वीसी दिनांक-5 मई 2012 की प्रति और दोनों पत्रों की राजभवन से प्राप्त रसीद
11. गवर्नर को भेजा पत्र संख्या 05/वीसी
12. चयन समिति के सदस्यों को सदस्य मनोनित होने से संबंधित दी गयी सूचना की प्रति और प्राप्ति रसीद
13. चयन समिति के सदस्यों को यात्र/दैनिक भत्ता की विवरणी
14. सफल प्राचार्यो के विवि में योगदान करने की तिथि, इन्हें कॉलेज आवंटित करने संबंधी अधिसूचना
15. इनके योगदान के समय प्रस्तुत किये गये अनापत्ति प्रमाण-पत्र
16. अधिसूचना संख्या- 68, 6 मार्च 2013 की मूल प्रति
17. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन करने वाले पदाधिकारियों का नाम, पदनाम
18. मूल्यांकन की मूल प्रति/ जांच अधिकारी का नाम, पदनाम
19. विवि के पत्र-140 जीआइए, दिनांक- 22 अप्रैल 2013 की मूल प्रति
20. विवि के पत्र-114, 26 मार्च 2014 की प्रति
21. गवर्नर कार्यालय के मगध विवि को प्राप्त कराये गये पत्र 1494, दिनांक- 21.10.2014 की प्रति
22. मगध विवि की अधिसूचना संख्या 446 जीआइएस, 12.11.2014 की मूल प्रति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement