पटना: परिवहन मंत्री रमई राम के नाती मंटू कुमार ने मंगलवार की शाम स्ट्रैंड रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर सफाई कर्मी बटोरन उर्फ फिरोज के साथ मारपीट की. इसमें सफाई कर्मी के चेहरे व आंख में काफी चोट लगी है. पीटने के दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों या किसी अन्य ने बीच-बचाव तक नहीं किया.
घटना के समय परिवहन मंत्री आवास पर नहीं थे. उनके लौटने पर जब बटोरन ने इसकी शिकायत की, तो मंत्री ने नाती को काफी डांट-फटकार लगायी. सफाईकर्मी बटोरन छह माह पहले ही वहां काम करने आया था और उसे मंत्री आवास में ही एक कमरा रहने को दिया गया था.
हालांकि उसकी बेटी व दामाद स्ट्रैंड रोड में ही झोंपड़पट्टी में रहते हैं. घटना के बाद वह मंगलवार की रात वहीं चला गया और बुधवार को उसने सचिवालय थाने में लिखित शिकायत दी.
शिकायत के आधार पर सचिवालय थाने में मंटू कुमार के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास (आइपीसी की धारा 341/323/324/307) की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए सचिवालय थाने के एसआइ उमेश कुमार को अनुसंधान कर्ता बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने बटोरन के साथ उसके रिश्तेदार मो जमील, मो. गुड्डु आदि का बयान लिया. इसमें उन लोगों ने मारपीट होने की बात स्वीकार की. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सफाईकर्मी की मेडिकल जांच करायी गयी है. घटना की जांच की जा रही है.