– कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए पटना पहुंची केंद्रीय टीम संवाददाता,पटना फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए 29 से 31 मई तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल से हुई. कार्यक्रम के उद्घाटन व मॉनीटरिंग के लिए केंद्रीय टीम पटना पहुंची. अभियान में दो साल से ऊपर के सभी बच्चे,युवा व बुजुर्ग को दवा दी गयी. उद्घाटन समारोह में आयी नेशनल टीम की एडिशनल डायरेक्टर डॉ नुपूर रॉय ने बताया कि अभियान लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाने के लिए है. इसलिए 31 मई तक अगर सभी लोगों को दवा नहीं दी जा सकी,तो अभियान को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जायेगा.सिविल सर्जन डॉ के.के. मिश्रा ने बताया कि दवा खाने के बाद अगर शरीर में खुजलाहट या दाग आये, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा होने के पीछे कारण यह है कि व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया का कीड़ा है, जो मर रहा है. एसीएमओ डॉ सरोज सिंह ने बताया कि अभियान के खत्म होने के बाद भी 10 दिनों तक अस्पतालों में दवा मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश पर सभी अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम भी होगा. इलाज कराने आये लोगों में पंपलेट भी बंटेगा. मौके पर न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा,डॉ राजेश पांडेय समेत अस्पताल व डब्ल्यूएचओ के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फलेरिया उन्मूलन के लिए शुरू हुआ कार्यक्रम
– कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए पटना पहुंची केंद्रीय टीम संवाददाता,पटना फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए 29 से 31 मई तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल से हुई. कार्यक्रम के उद्घाटन व मॉनीटरिंग के लिए केंद्रीय टीम पटना पहुंची. अभियान में दो साल से ऊपर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement