पइन में स्नान करने गयी थीं छह लड़कियां
मसौढ़ी : धनरूआ थानांतर्गत नसीरनाचक गांव की दो बहनों की मौत रविवार को गांव के बगल में स्थित पानी से भरे पइन में डूबने से हो गयी, जबकि चार लड़कियों को एक ग्रामीण ने बचा लिया.
बताया जाता है कि इन लड़कियों ने कर्मा व्रत कर रखा था . सभी कर्मी का साग लाने व स्नान करने पइन में गयी थी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक नसीरनाचक गांव के मुकेश प्रसाद की 18 वर्षीया विवाहिता पुत्री सब्बी कुमारी, उसकी चचेरी बहन मुन्नी कुमारी (14 वर्ष), सुलेखा कुमारी (10 वर्ष, पुत्री चनारिक प्रसाद), पिंकी कुमारी (12 वर्ष, पिता रामप्रवेश यादव), इंदू कुमारी (नौ वर्ष, पिता राम लड्डू प्रसाद) और पिंकी कुमारी (आठ वर्ष, पिता सुंदर प्रसाद) कर्मा व्रत रखा था.
सभी लड़कियां गांव के बगल में स्थित पइन में स्नान करने व कर्मी का साग लाने रविवार को पूर्वाह्न् गयी थीं. कर्मी का साग लेने के बाद वे पइन में स्नान करने लगीं. इसी दौरान सभी पइन में डूब गयीं. थोड़ी दूर पर खेत में पटवन कर रहे मुन्ना कुमार उन्हें डूबते देखा.
उसने साहस का परिचय देते हुए चार लड़कियों को तो पानी से निकाल लिया, लेकिन वह सब्बी कुमारी व उसकी चचेरी बहन मुन्नी कुमारी को नहीं बचा सका. बाद में खबर पाकर मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने सब्बी व मुन्नी को बाहर निकाला. दोनों को डॉक्टरों के पास ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि इसी साल सब्बी की शादी जहानाबाद के टिकाई विगहा में हुई थी.