छह वर्षो में भी तैयार नहीं हुआ चौकशिकारपुर उपरि सेतु
पटना सिटी : छह वर्षो से एनएच को पुरानी बाइपास से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन चौक शिकारपुर उपरि सेतु का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है.
उम्मीद की जा रही है कि अड़चनों पर विराम लगेगा और मार्च, 2014 तक उपरि सेतु के निर्माण पूरा किया जायेगा, जबकि इसके करीब तीन वर्षो के बाद आरंभ हुए कुम्हरार आरओबी का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ गत बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे आम लोगों के लिए खोल दिया.
दो क्षेत्रों में चल रहा काम
उपरि सेतु का निर्माण कार्य 2008 के अक्तूबर माह में आरंभ हुआ था. अभी निर्माण कार्य दक्षिण क्षेत्र व नवचयनित पूर्वी क्षेत्र में पटना साहिब स्टेशन मार्ग पर चल रहा है. हालांकि, निर्माण कार्य में गति नहीं है. निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर कुमार सिंह का कहना है कि मार्च, 2014 तक उपरि सेतु का निर्माण पूरा किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शुरुआत में चयनित श्री गुरु गोविंद सिंह पथ से लेकर न्यू बाइपास रोड में एनएच तक उपरि सेतु निर्माण एक किलोमीटर होना था, जिस पर 35 करोड़ की राशि खर्च होनी थी, लेकिन समय लगने से राशि करीब दस करोड़ बढ़ जायेगी. नवचयनित पटना साहिब स्टेशन मार्ग के लिए 28 करोड़ की योजना है. इस मार्ग पर पायलिंग का काम शुरू हो चुका है.