9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 अल्ट्रासाउंड सेंटर को नोटिस

– गर्भस्थ शिशु के लिंग की जानकारी देने पर हो रही कार्रवाईसंवाददाता,पटना गर्भस्थ शिशु के लिंग की जानकारी देने के मामले में 20 अल्ट्रासाउंड सेंटर को नोटिस भेजा गया है. साथ ही 50 को चिह्नित किया गया है. सोमवार से जिला स्वास्थ्य समिति की टीम छापेमारी शुरू करेगी. शिकायत की पुष्टि होने पर स्पष्टीकरण मांगा […]

– गर्भस्थ शिशु के लिंग की जानकारी देने पर हो रही कार्रवाईसंवाददाता,पटना गर्भस्थ शिशु के लिंग की जानकारी देने के मामले में 20 अल्ट्रासाउंड सेंटर को नोटिस भेजा गया है. साथ ही 50 को चिह्नित किया गया है. सोमवार से जिला स्वास्थ्य समिति की टीम छापेमारी शुरू करेगी. शिकायत की पुष्टि होने पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इसके लिए 15 दिनों का समय मिलेगा. रविवार को सिविल सर्जन ने बैठक कर कार्रवाई का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग में लगातार ऐसे मामले में आ रही शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई का निर्देश सिविल सर्जन को दिया था. अल्ट्रासाउंड सेंटर से फॉर्म एफ नहीं भरे जाने की जानकारी भी मिल रही थी. इन इलाकों में काम कर रहे सेंटर . फुलवारी (3), बोरिंग रोड (2), बैंक रोड (2), बिहटा (1), खाजपुरा (3), दानापुर (1) , पादरी की हवेली (1), मखनिया कुआं (1), पटना कॉलेज एरिया (1), बाईपास (3), सिपारा आइओसी (1), गांधी मैदान (1) क्या है फार्म एफ . फार्म एफ में जांच कराने आयी गर्भवती महिला के गर्भ की स्थिति व जांच का ब्योरा रहता है. फॉर्म को भरवाना अनिवार्य है. कोट 20 अल्ट्रासाउंड सेंटर को नोटिस भेजा गया है. अगर जवाब संतोष जनक नहीं होगा,तो कार्रवाई होगी. पटना जिला में 300 सेंटर हैं, जिनकी सूची स्वास्थ्य समिति के पास है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. ऐसे सेंटर पर नकेल के लिए सभी का सहयोग चाहिए. अस्पताल में इलाज कराने आयी गर्भवती महिलाओं को इस संबंध में जागरूक किया जायेगा. डॉ के.के.मिश्रा,सिविल सर्जन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें