मसौढ़ी: धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी स्थित निभा खंधा में गांव के ही 22वर्षीय विवाहित युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी और शव को यहां फेंक दिया गया. युवक के शव को शनिवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान रामवृक्ष मांझी के पुत्र जंगाली मांझी के रूप में की गयी है.
पिता ने जंगाली के ससुर समेत अन्य दो पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि जंगाली बीते एक माह से अपने ससुराल अलीपुर में था. इस दौरान वह घर नहीं लौटा और शनिवार की सुबह उसकी लाश मिली. शक की सूई उसके ससुरालवालों पर ही जा रही थी.
इस संबंध में मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि जंगाली का उसके ससुर के साथ कई बार झगड़ा हो चुका था. इसकी मुख्य वजह थी उसकी पत्नी का किसी दूसरे लड़के से संबंध होना. उन्होंने आरोप लगाया कि जंगाली को उसके ससुर ने ही मार डाला है. इधर, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पभेड़ी मोड़ के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बीडीओ राजीव रंजन द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा दिया गया, तो प्रदर्शनकारी माने.
मृतक की पत्नी की पिटाई
जंगाली मांझी की मौत की खबर सुन कर जब उसकी पत्नी झुन्नी देवी धनरूआ थाना पहुंची , तो थाने के बाहर खड़े मृतक के परिजन और गांव के लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. इन लोगों का आरोप था कि जंगाली की मौत उसी की वजह से हुई है. लोगों का कहना था कि जंगाली की पत्नी का गांव के ही एक लड़के के साथ अवैध संबंध था. जंगाली अपनी पत्नी पर नजर रखने के लिए ही उसके साथ ससुराल में रह रहा था. इधर, थाने के पास जंगाली की पत्नी की पिटाई होता देख पुलिस ने उसे बचाया. धनरूआ थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि युवक की हत्या रस्सी से गला घोंट कर की गयी है. पिता ने उसके ससुर समेत अन्य दो पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.