संवाददाता, पटनारालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश-लालू अब कोई फैक्टर नहीं है. उसका कोई असर बिहार के चुनाव में नहीं पड़नेवाला है. दिल्ली से पटना पहुंचने पर महनार रवाना होने से पहले हवाई अड्डा पर प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि यह विलय जनता के साथ धोखा है. लालू प्रसाद अपने परिवार को राजनीति में स्थापित करने के लिए विलय का सहारा लिये हैं. यह महाविलय ही नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से स्वाहा कर देगी. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना कर नीतीश कुमार ने सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया था. लेकिन उसमें असफल रहे. जिस जंगलराज के खिलाफ सत्ता में आये उसके साथ हाथ मिला कर फिर सत्ता में आये. जनता की सोच बन चुकी है. बिहार को जंगलराज के हवाले करनेवाले इस बार नहीं बख्सेगी. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 17 को महुआ, पाकड़, 18 को अरवल व डेहरी में कार्यक्रम में भाग लेकर दिल्ली वापस होंगे.
BREAKING NEWS
नीतीश-लालू अब कोई फैक्टर नहीं : उपेंद्र
संवाददाता, पटनारालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश-लालू अब कोई फैक्टर नहीं है. उसका कोई असर बिहार के चुनाव में नहीं पड़नेवाला है. दिल्ली से पटना पहुंचने पर महनार रवाना होने से पहले हवाई अड्डा पर प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement