सीयूएसबी के स्टूडेंट्स शूट करेंगे तीन डॉक्यूमेंटरीसामाजिक मुद्दों पर आधारित होंगे डॉक्यूमेंटरीलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के स्टूडेंट्स रिर्पोटिंग के पहलू को जानने के लिए तीन डॉक्यूमेंटरी की शूटिंग करेंगे. इस पहल में उन्होंने शुक्रवार को मौर्यालोक कंप्लेक्स स्थित बिहार इम्पोरियम में टिकुली आर्ट को लेकर शूट किया. इस बारे में सीयूएसबी के सेंटर फॉर मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया के प्रोफेसर किंशुक पाठक ने बताया कि टीवी वीडियो फिक्शन एंड नॉन फिक्शन के अंतर्गत यह डॉक्यूमेंटरी बनायी जायेगी. इस डॉक्यूमेंटरी को बनाने वालों में 13 स्टूडेंट्स शामिल हैं.बनेंगी तीन डॉक्यूमेंटरीप्रोफेसर किंशुक ने बताया कि इस कोर्स के अंतर्गत 10, 16 और 17 अप्रैल को स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंटरी को शूट करेंगे. नौ से पांच बजे की शिफ्ट मंे होने वाले इस शूट में टिकुली आर्ट, फिमेल फिस्टिसाइड और देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व. राजेंद्र प्रसाद पर डॉक्यूमेंटरी को शूट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिमेल फिस्टिसाइड वाले डॉक्यूमेंटरी के दौरान स्टूडेंट्स नाट्य रूपांतर भी करेंगे.एक डॉक्यूमेंटरी के लिए होगी विशेष पहलप्रोफेसर किंशुक ने बताया कि स्व. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद पर बनने वाली डॉक्यूमेंटरी के लिए विशेष पहल की जायेगी. इसके तहत स्टूडेंट्स संग्रहालय, सदाकत आश्रम, बांसघाट पर राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल को शूट करने के साथ उनके पैतृक गांव सीवान जिले के जीरादेई में भी शूट करेंगे.
BREAKING NEWS
रिर्पोटिंग के पहलू को जानेंगे सीयूएसबी के स्टूडेंट्स
सीयूएसबी के स्टूडेंट्स शूट करेंगे तीन डॉक्यूमेंटरीसामाजिक मुद्दों पर आधारित होंगे डॉक्यूमेंटरीलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के स्टूडेंट्स रिर्पोटिंग के पहलू को जानने के लिए तीन डॉक्यूमेंटरी की शूटिंग करेंगे. इस पहल में उन्होंने शुक्रवार को मौर्यालोक कंप्लेक्स स्थित बिहार इम्पोरियम में टिकुली आर्ट को लेकर शूट किया. इस बारे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement