सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस को देखते ही भीड़ बेकाबू हो गयी और पब्लिक व पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस पिकेट को क्षतिग्रस्त कर डाला. मौके पर माले नेता गोपाल सिंह का कहना है की बिहटा की पुलिस निरंकुश हो गयी है. अवैध कारोबारियों के साथ इनका मधुर संबंध है. परेव मे आयोजित चैता में प्रारंभ से शराब की दौर व फायरिंग हो रही थी. लेकिन पुलिस कान मे तेल डाल कर सो रही थी.
पिस्टल में गोली फंसने के बाद पुन: दुबारा उसे ठीक कर फायर करना चाहा तो गोली अपने आप फायर हो गयी और आगे मे बैठे छात्र ऋ षि कुमार के माथे को छेदते हुए आगे निकल गयी. बच्चे को गोली लगते ही रंग मे भंग हो गया. चारों तरफ हाहाकार मच गया. आनन-फानन में लोगों ने जख्मी बच्चे को उठा कर पीएमसीएच मे भरती करवाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत की खबर गांव मे फैलते ही लोग आक्र ोशित हो गये पुलिस की लापरवाही व अपराधी के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए पांच घंटे तक यातायात बाधित कर दिया. बताया जाता है की मृतक काफी गरीब दलित परिवार का सदस्य था. उसके पिता प्रेम पासवान, माता आशा देवी ठेला पर कोयला बेचते थे. थानाप्रभारी शंभु यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की अपराधी की शिनाख्त हो गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है बहुल जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.