8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेव में छात्र की गोली मार हत्या

बिहटा: बुधवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के परेव मे आयोजित चैता मे शराब के नशे में धुत युवक मुकेश कुमार ने अवैध हथियार से परेव निवासी प्रेम पासवान के 10 वर्षीय पुत्र वर्ग तीन के छात्र ऋ षि कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. दलित छात्र की हत्या के बाद ग्रामीणों में गुस्सा […]

बिहटा: बुधवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के परेव मे आयोजित चैता मे शराब के नशे में धुत युवक मुकेश कुमार ने अवैध हथियार से परेव निवासी प्रेम पासवान के 10 वर्षीय पुत्र वर्ग तीन के छात्र ऋ षि कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. दलित छात्र की हत्या के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा. माले नेता गोपाल सिंह के नेतृत्व मे सैकड़ों लोगों ने एनएच 30 पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में परेव व कोइलवर पुल के समीप सड़क पर शव को रख कर रोड जाम कर हंगामा किया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस को देखते ही भीड़ बेकाबू हो गयी और पब्लिक व पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस पिकेट को क्षतिग्रस्त कर डाला. मौके पर माले नेता गोपाल सिंह का कहना है की बिहटा की पुलिस निरंकुश हो गयी है. अवैध कारोबारियों के साथ इनका मधुर संबंध है. परेव मे आयोजित चैता में प्रारंभ से शराब की दौर व फायरिंग हो रही थी. लेकिन पुलिस कान मे तेल डाल कर सो रही थी.

अगर समय से पुलिस पहुंचती तो ऋ षि की हत्या नहीं होती. उन्होंने अविलंब अपराधी को गिरफ्तार करने व थाना प्रभारी के खिलाफहत्या का मामला चलाने की मांग कर रहे थे. वहीं कुछ समय के बाद बिहटा के बीडीओ नीरज कुमार राय, सीओ सुमन सहाय आदि ने दानापुर एसडीओ से वार्तालाप करने के बाद मृतक के परिजनों को 20 हजार नकद, कल्याण कोष से पांच लाख, इंदिरा आवास, पेंशन तथा अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी का आश्वासन दे मामला को शांत करा यातायात को सुचारु कराया. सड़क जाम से दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी थी, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात बालू माफिया के द्वारा परेव बाजार मे चैता का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में लोग नाच के ठुमके पर जमकर शराब पी और अवैध हथियार से फायरिंग करने लगे. वहीं लेखन टोला निवासी राजबलभ सिंह का पुत्र मुकेश कुमार ने अपनी अवैध पिस्टल निकाल कर गोली फायर करने लगा.

पिस्टल में गोली फंसने के बाद पुन: दुबारा उसे ठीक कर फायर करना चाहा तो गोली अपने आप फायर हो गयी और आगे मे बैठे छात्र ऋ षि कुमार के माथे को छेदते हुए आगे निकल गयी. बच्चे को गोली लगते ही रंग मे भंग हो गया. चारों तरफ हाहाकार मच गया. आनन-फानन में लोगों ने जख्मी बच्चे को उठा कर पीएमसीएच मे भरती करवाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत की खबर गांव मे फैलते ही लोग आक्र ोशित हो गये पुलिस की लापरवाही व अपराधी के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए पांच घंटे तक यातायात बाधित कर दिया. बताया जाता है की मृतक काफी गरीब दलित परिवार का सदस्य था. उसके पिता प्रेम पासवान, माता आशा देवी ठेला पर कोयला बेचते थे. थानाप्रभारी शंभु यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की अपराधी की शिनाख्त हो गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है बहुल जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें