8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मदद नहीं मिलने के कारण बजट आकार में वृद्धि नहीं: विजय

पटना. प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मदद में कटौती के कारण पशु एवं मत्स्य संसाधन, कृषि और सहकारिता विभाग के बजट में वृद्धि नहीं हो सकी. वे विधान परिषद में कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन और सहकारिता विभाग के बजट प्रस्ताव पर सदन में बहस के बाद जवाब दे रहे थे. […]

पटना. प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मदद में कटौती के कारण पशु एवं मत्स्य संसाधन, कृषि और सहकारिता विभाग के बजट में वृद्धि नहीं हो सकी. वे विधान परिषद में कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन और सहकारिता विभाग के बजट प्रस्ताव पर सदन में बहस के बाद जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम मामले में केंद्र सरकार से अब तक शत-प्रतिशत धन मिलता था. अब केंद्र ने इसमें 25 प्रतिशत और 75 प्रतिशत का फॉर्मूला तय किया है. इसी प्रकार अन्य कई योजनाओं में कटौती की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी स्टेट प्लान से राशि देकर बजट के आकार में कमी नहीं होने दिया. 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के बाद हुई क्षति के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य को एक प्रतिशत की क्षति हुई है. इसे केंद्र सरकार को पूरा करना चाहिए था. ऐसी परंपरा भी रही है. चौधरी के जवाब का विरोध करते हुए भाजपा के सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया. इसके पूर्व पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग विभाग के मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि मछली उत्पादन के मामले में राज्य एक साल में आत्म निर्भर हो जायेगा. उन्होंने विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के संचालन की विस्तार से जानकारी दी. सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि कृषि रोड मैप की वजह से राज्य में सहकारिता और कृषि के क्षेत्र में विकास किया है. भाजपा के रजनीश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद और निर्दलीय संजीव श्याम सिंह ने कहा कि किसानों के धान बिक नहीं रहे हैं. बिचौलियों क ो चांदी है. सत्ता पक्ष की ओर से हीरा बिंद, रुदल राय और राणा गंगेश्वर ने बजट को बेहतर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें