संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने सभी पुलिस थाने में एक जुवेनाइल जस्टिस अफसर की तैनाती के निर्देश दिये हैं. बाल अपराध पर नियंत्रण करने के लिए थाने में नियुक्त एक अधिकारी को इसके लिए नामित किया गया है. विधानसभा में सोमवार को गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जदयू के इजहार अहमद के तारांकित सवाल के जवाब में बताया कि राज्य के तीन जिलों में बाल अपराध के तहत 475 किशोरों को हिरासत में लिया गया है. इनमें दरभंगा जिला में 112, जबकि समस्तीपुर व मधुबनी जिला में 363 बच्चे रखे गये हैं. उन्होंने बताया कि हर जिले में किशोरों की आपराधिक गतिविधियों से निकाल कर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का गठन किया गया है. डॉ अहमद ने सरकार से यह जानने की कोशिश की थी कि दरभंगा जिला में जनवरी, 2014 से अभी तक एक साल में 283 किशोर आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाये गये हैं. इसके अलावा समस्तीपुर व मधुबनी के 283 बच्चों को विधि विरुद्ध गतिविधियों में पकड़ा गया है. इनमें से 49 बच्चे विभिन्न मामले में आवासीय हैं, जिन पर डकैती, चोरी, अपहरण, आर्म्स एक्ट और दहेज उत्पीड़न में शामिल हैं. इसके जवाब में श्री चौधरी ने बताया कि 56 बच्चे बाल सुधार गृह में हैं. विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने चिंता जतायी कि आतंकी गतिविधियों में दरभंगा और मधुबनी मॉडल की चर्चा है. इन जिलों में किशोरों का अपराध में लिप्त पाया जाना गंभीर बात है. कहीं इनके पीछे आतंकी संगठन उन्हें अपने कब्जे में करने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं. इसके जवाब में प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार गंभीर है. अगर कोई सूचना किसी सदस्य के पास हो, तो इसकी जानकारी दे, सरकार उस पर कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
विधानसभा : तीन जिलों में 475 किशोरों को हिरासत में लिया गया : चौधरी
संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने सभी पुलिस थाने में एक जुवेनाइल जस्टिस अफसर की तैनाती के निर्देश दिये हैं. बाल अपराध पर नियंत्रण करने के लिए थाने में नियुक्त एक अधिकारी को इसके लिए नामित किया गया है. विधानसभा में सोमवार को गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जदयू के इजहार अहमद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement