पटना. बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल की अध्यक्षता में बिहार दिवस के अवसर पर बिहार ललित कला अकादमी की कार्यशालाओं में निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एक बैठक हुई. उस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 मार्च से 24 मार्च तक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन और 23 से 24 मार्च को स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन बिहार दिवस समारोह परिसर गांधी मैदान में किया जायेगा. प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी. इसमें वर्ग ए में छह से आठ कक्षा के तथा वर्ग बी में नौ से बारह कक्षा के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में प्रतिभागियों की संख्या 50-50 की होगी. इसके लिए बिहार ललित कला अकादमी, सांस्कृतिक परिसर फ्रेजर रोड पटना में आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इसे 20 मार्च तक अकादमी में जमा करना अनिवार्य होगा. प्राप्त आवेदन में से प्रतिभागियों का चयन समिति द्वारा किया जायेगा. प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपये के साथ दोनों वर्गों में दो हजार रुपये के पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे. कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कलाकार अमरेश कुमार होंगे तथा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विनोद कुमार, वीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद यादव, शशिकांत इसके सदस्य होंगे.
BREAKING NEWS
बिहार दिवस में होगा कार्यक्रम
पटना. बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल की अध्यक्षता में बिहार दिवस के अवसर पर बिहार ललित कला अकादमी की कार्यशालाओं में निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एक बैठक हुई. उस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 मार्च से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement