19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोताही पर नपेंगे डीएम-एसपी

विधि-व्यवस्था : वीसी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी चेतावनी कोई अधिकारी या सरकारी कर्मी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत मिली, तो होगी सीधी कार्रवाई पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को राज्य कीविधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त , रेंज आइजी, डीआइजी, सभी जिलों […]

विधि-व्यवस्था : वीसी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी चेतावनी
कोई अधिकारी या सरकारी कर्मी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत मिली, तो होगी सीधी कार्रवाई
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को राज्य कीविधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त , रेंज आइजी, डीआइजी, सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और एक-एक कर जिलावार कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि विधि- व्यवस्था में ढिलाई बरदाश्त नहीं की जायेगी.
यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हर जिले में एक-एक लोगों का परफॉर्मेस देखा जायेगा. जिले में अगर प्रखंडों, अंचलों और थानों के पदाधिकारी ठीक से काम नहीं करते हैं, तो संबंधित जिले के डीएम-एसपी पर इसकी जवाबदेही होगी और उन पर कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को कष्ट नहीं होना चाहिए. उनका दोहन नहीं होना चाहिए. किसी कार्यालय या थाने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो.
अगर लोगों को कष्ट और उनका दोहन होता है, तो यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. क्राइम कंट्रोल की डय़ूटी पुलिस की होती है, इसलिए वे इसमें तत्पर रहें. इसके अलावा सांप्रदायिक हिंसा, जातीय हिंसा, सामाजिक तनाव, भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो. जबरन किसी को फंसाया न जाये. उन्होंने मुजफ्फरपुर के अजीजपुर की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर नीचे के अधिकारी टाइम पर रिस्पांस कर घटनास्थल पर पहुंचते तो ऐसी स्थिति नहीं होती.
उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर चलेगी. अगर कोई अधिकारी या सरकारी कर्मी घूसखोरी करते हुए पकड़े गये या फिर इसकी शिकायत भी मिली, तो उस पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपराधिक घटनाओं की हर सप्ताह समीक्षा करें.
होली पर विशेष सतर्कता बनाएं. धर्मातरण, लव जेहाद, घर वापसी की बात हो रही है. ऐसे समय में हमें सतर्क रहने की जरूरत है. स्पीडी ट्रायल करने के साथ-साथ वरीय अधिकारियों पर उनके अधिनस्थ व्यक्तिगत जिम्मेवारी भी तय की जाये. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें