Advertisement
एसएससी पीटी का प्रश्न हुआ था लीक
पटना: रविवार को पूरे बिहार में हुई एसएससी की द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना जंकशन की जीआरपी टीम ने परीक्षा में सेटिंग करनेवाले दो सेटर अमित कुमार (सालिमपुर) व विद्या प्रकाश (सबनीमा, अथमलगोला) समेत परीक्षार्थी सुबोध कुमार (हरनाठी, शिवहर) को पकड़ लिया. […]
पटना: रविवार को पूरे बिहार में हुई एसएससी की द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना जंकशन की जीआरपी टीम ने परीक्षा में सेटिंग करनेवाले दो सेटर अमित कुमार (सालिमपुर) व विद्या प्रकाश (सबनीमा, अथमलगोला) समेत परीक्षार्थी सुबोध कुमार (हरनाठी, शिवहर) को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को बाहर से प्रश्नपत्र का उत्तर बताने के लिए उपयोग में लायी गयी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस (मोबाइल), परीक्षा का प्रश्नपत्र व दो अन्य मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
सुबोध ने पटना के निजी संस्थान एनआइआइटी से बीएससी (आइटी) वर्ष 2012 में पास की थी. केंद्रों ने इससे पीटी व मेंस की लिखित परीक्षा पास कराने के लिए 12 लाख में सौदा किया था. हालांकि गिरोह का मास्टर माइंड गुड्डू (बेगूसराय) व एक अन्य फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने उन लोगों में से एक की बाइक जब्त की है. बाइक के मालिक के संबंध में जानकारी लेकर उसे भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
12 लाख में हुआ था सेटिंग का सौदा
सुबोध राजापुर मैनपुरा में एक लॉज में रहता था और उसकी दोस्ती विद्या प्रकाश से थी. उसने उसकी दोस्ती गुड्डु से करायी, जो नौकरी में सेटिंग का काम करता था. 12 लाख में सौदा हुआ और प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के बाद कुछ पैसे देने की बात तय हुई थी और बाकी पैसा मेंस की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद देना था.
16 फरवरी को सीतामढ़ी से परीक्षा देकर आया था
16 फरवरी को परीक्षार्थी सुबोध कुमार का परीक्षा केंद्र सीतामढ़ी स्थित श्री हेलेंस स्कूल में था. उसे सेंटरों की ओर से एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस दी गयी, जो एक तरह से मोबाइल फोन जैसी थी. उसमें सिम लगने की भी व्यवस्था थी और कान में लगाने के लिए ब्लू टूथ भी था. इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के कवर पर स्टिकर चिपका एटीएम की शक्ल दी गयी थी. खास बात यह है कि वह डिवाइस एटीएम से थोड़ी-सी ही मोटी थी. आमतौर पर कोई भी उसे मोबाइल फोन नहीं समझ सकता था.
वीआइपी लोगों ने किया छुड़ाने का प्रयास
इसी दौरान कई वीआइपी लोगों ने भी उन तीनों को छुड़ाने का काफी प्रयास किया. लेकिन पुलिस की टीम ने नहीं छोड़ा. पकड़े गये परीक्षार्थी सुबोध कुमार ने बताया कि उन लोगों ने पैसे पर परीक्षा में बाहर से उत्तर लिखा कर पास कराने की गारंटी ली थी, किंतु वे लोग बाहर से उत्तर नहीं बता पाये. इसके बावजूद पैसे की मांग की जा रही थी.
पैसे के लिए हो गया झगड़ा
परीक्षार्थी परीक्षा देकर पटना पहुंचा और उसे गुड्डु व अन्य ने पटना जंकशन पर पैसा देने के लिए बुलाया. इस दौरान विवाद हुआ और पटना जंकशन जीआरपी को सूचना मिल गयी. पुलिस टीम पहुंची और तीन को पकड़ कर अपने साथ ले आयी. वहीं गुड्डु व एक अन्य अपनी बाइक को छोड़ कर फरार हो गया. उसके पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व प्रश्नपत्र बरामद होने के बाद पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो मामला परीक्षा की सेटिंग से जुड़ा निकला.
फरार हो गया मास्टर माइंड
रेल एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि इनसे मिली जानकारी व अनुसंधान के आधार पर यह स्पष्ट है कि एसएससी की द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो गये थे. यह परीक्षा बिहार में कई परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी को संपन्न हुई थी. इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से परीक्षार्थी को बताया गया था. उन्होंने कहा कि गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है. एक बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement