संवाददाता, पटना पेसू क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को जून में पूरा किया जाना है. इसको लेकर रोजाना राजधानी में कार्य हो रहा है. बुधवार को मेंटेनेंस कार्य की वजह से पेसू क्षेत्र के आठ फीडरों से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके पहले मंगलवार को भी नौ फीडर को मरम्मत के कारण बंद रखा गया था. इस वजह से संबंधित मुहल्लों में तीन से आठ घंटे तक बिजली गुल रही. कुछ इलाकों में बिजली कंपनी ने वैकल्पिक बिजली आपूर्ति का प्रयास किया,लेकिन वह नाकाफी रहा. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नागेश्वर कॉलोनी फीडर: 11 से 1 बजे तक : नागेश्वर कॉलोनी, पी एंड टी कॉलोनी, कृष्ण नगर रोड नं 2, 11, 20, 21, 22, 23, 25 और 27. आर ब्लॉक रोड नं 1-10, दारोगा राय पथ, परमानंद पथ, हरिहर चैंबर.एजी कॉलोनी फीडर: 11 से 4 बजे तक : एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, जय प्रकाश नगरवेटनरी पीएसएस: 10 से 5 बजे तक : राइडिंग रोडपेसू-नौ फीडर 10 से 6 बजे तक : जमाल रोड, एग्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, गोरिया टोली, लालजी टोला, दूरदर्शन भवन, छज्जूबाग, गोरिया मठखगौल-एक फीडर 10 से 6 बजे तक : एसके पुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, पंत भवन, बीसी रोड, नेहरू नगरगर्दनीबाग इस्ट फीडर 10 से 6 बजे तक : कच्ची तालाब, यारपुर, गर्दनीबाग रोड नंबर 4, 5, 15, 16 व 18दीघा फीडर: 10 से 6 बजे : पॉलसन रोडगर्दनीबाग वेस्ट फीडर : 10 से 2 बजे तक : चितकोहरा, साधनापुरी, अलकापुरी, विष्णुपुरी
BREAKING NEWS
आज भी आठ फीडर में प्रोजेक्ट मेंटेनेंस, कई मुुहल्लों में घंटों गुल रहेगी बिजली
संवाददाता, पटना पेसू क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को जून में पूरा किया जाना है. इसको लेकर रोजाना राजधानी में कार्य हो रहा है. बुधवार को मेंटेनेंस कार्य की वजह से पेसू क्षेत्र के आठ फीडरों से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके पहले मंगलवार को भी नौ फीडर को मरम्मत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement