पटना : रेलवे बोर्ड में पदोन्नति के लिये रिश्वत लेने के आरोप में रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद बंसल को हटाए जाने की उठती मांग पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने उन्हें ईमानदार व्यक्ति बताया है.
पटना में आज इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर लालू ने कहा कि बंसल ईमानदार व्यक्ति और एक व्यापारी हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर नाते और रिश्तेदार पद का गलत इस्तेमाल करते हैं और उनकी सहमति से लेन-देन थोडे ही किया गया होगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले महेश नामक अधिकारी जिसने राशि दी है उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए.