केंद्रीय मंत्री का आरोप- राज्य सरकार प्रशिक्षण संस्थानों व स्कूलों के लिए नहीं उपलब्ध करा रही भूमि प्रतिनिधि, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि देश के स्कूलों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की प्रार्थना जरूरी नहीं है. लेकिन, राष्ट्रीय गीत गाने पर न तो कोई पाबंदी लगायी जा सकती और न ही स्कूलों पर इसे जबरदस्ती थोपा जा सकता है. यहां होटल बुद्धा बिहार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रशिक्षण संस्थानों व स्कूलों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करा रही है. राज्य में अब भी 5614 प्राथमिक व अन्य विद्यालय निजी मकानों में चल रहे हैं. अगर राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, तो अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों व प्रशिक्षण संस्थानों के भवन बनाये जायेंगे. श्री कुशवाहा ने कहा कि एनआइटी, पटना का विस्तार और गया में आइआइएम प्रस्तावित है, लेकिन भूमि के अभाव में दोनों पर काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विश्वविद्यालय शिक्षा के सुधार के लिए नयी शिक्षा नीति लाना चाहती है. इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का सुझाव लिया जायेगा. इसके लिए प्राइवेट सेक्टर से भी बात की जायेगी. उन्होंने कहा कि मैकाले की शिक्षा नीति से बहुत आगे निकल कर नये प्रयोगों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेंने रेल मंत्री को रोहतास उद्योग परिसर में कारखाना निर्माण के लिए लिखा है. जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा. उन्होंने केंद्र के भूमि अधिग्रहण कानून को जनहित में बताते हुए कहा कि इससे विकास की गति तेज होगी.
BREAKING NEWS
स्कूलों में वंदे मातरम् की प्रार्थना जरूरी नहीं : कुशवाहा
केंद्रीय मंत्री का आरोप- राज्य सरकार प्रशिक्षण संस्थानों व स्कूलों के लिए नहीं उपलब्ध करा रही भूमि प्रतिनिधि, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि देश के स्कूलों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की प्रार्थना जरूरी नहीं है. लेकिन, राष्ट्रीय गीत गाने पर न तो कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement