– शुभ मुहूर्त सुबह 10.19 मिनट से दोपहर 2.23 तकसंवाददाता,पटनासरस्वती पूजा शनिवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मां सरस्वती की पूजा होती है. तिथि 24 जनवरी को सुबह 10.18 के बाद से शुरू हो रही है जो अगले दिन प्रात 6.19 मिनट तक रहेगी. हालांकि दूसरे दिन भी पंचमी तिथि रहेगी. कुछ पंचांग के अनुसार सरस्वती पूजा 24 और 25 को भी मनायी जायेगी. हालांकि शास्त्रानुसार चतुर्थी विधा पंचमी होने से शनिवार को पंचमी तिथि मान्य है. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार शनिवार को 10.18 मिनट से पंचमी तिथि शुरू हो रही है जो अगले दिन सुबह 6.19 मिनट तक रहेगी. वहीं उस दिन सूर्योदय 6.38 मिनट से हो रहा है. शास्त्रानुसार सूर्योदय के पूर्व की तिथि मान्य नहीं होती. इससे पंचमी तिथि शनिवार को ही मान्य होगी. शनिवार को दिन में 10.19 मिनट से दोपहर 2.23 तक शुभ मुहूर्त है. इस समय वृष लग्न में पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है. ऐसे करें पूजा : पुष्प,धूप,दीप एवं प्रसाद से मां सरस्वती की पूजा करें. इस दिन पीला वस्त्र व पीला रंग से देवी प्रसन्न होती हैं. इस दिन विद्या शुरू करना उत्तम माना गया है. पहली बार छोटे बच्चे का नामकरण कराया जाता है. इसलिए गणेश,लक्ष्मी,सरस्वती व विष्णु की पूजा कर बच्चों का नामकरण किया जाता है. खूब बिके गाजर व बेर : सरस्वती पूजा को लेकर सड़कों पर चहल पहल रही. जगह-जगह गाजर व बेर की खरीदारी करते लोग दिखे. साथ ही सड़कों पर मूर्तियां ले जाते लोगों का तांता देर रात तक रहा. बच्चे-बड़े सभी सरस्वती देवी व वीणा पानी का जयकारा लगाते हुए पंडाल व पूजा स्थलों के लिए मूर्तियां ले जाते दिखे. सड़कों पर माता की चुनरी,फूल व गुलाल की खरीदारी लोग देर रात तक करते दिखे.
BREAKING NEWS
सरस्वती पूजा आज, वृष लग्न में करें पूजा,सं
– शुभ मुहूर्त सुबह 10.19 मिनट से दोपहर 2.23 तकसंवाददाता,पटनासरस्वती पूजा शनिवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मां सरस्वती की पूजा होती है. तिथि 24 जनवरी को सुबह 10.18 के बाद से शुरू हो रही है जो अगले दिन प्रात 6.19 मिनट तक रहेगी. हालांकि दूसरे दिन भी पंचमी तिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement