23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन थानाध्यक्षों व तीन एसआइ का वेतन रुका

पुलिसिया कार्यशैली में सुधार की कवायद, एसपी ने की कार्रवाईभभुआ (कार्यालय). जिले में लचर हो चुकी पुलिसिया कार्यशैली को दुरुस्त करने की कवायद हो गयी है. इसके तहत कार्रवाई भी होने लगी है. एसपी एसके नायक ने सोमवार को थानाध्यक्षों के साथ एससी/एसटी कांडों की समीक्षा के दौरान तीन थानाध्यक्षों व तीन सब इंस्पेक्टरों (एसआइ) […]

पुलिसिया कार्यशैली में सुधार की कवायद, एसपी ने की कार्रवाईभभुआ (कार्यालय). जिले में लचर हो चुकी पुलिसिया कार्यशैली को दुरुस्त करने की कवायद हो गयी है. इसके तहत कार्रवाई भी होने लगी है. एसपी एसके नायक ने सोमवार को थानाध्यक्षों के साथ एससी/एसटी कांडों की समीक्षा के दौरान तीन थानाध्यक्षों व तीन सब इंस्पेक्टरों (एसआइ) के वेतन पर रोक लगा दी. करीब एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप है. एसपी ने बार-बार रिमाइंडर आने के बावजूद कोर्ट में केस डायरी नहीं भेजने पर भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दुर्गावती थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह और रामगढ़ थानाध्यक्ष एसएन दूबे के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही दुर्गावती थाने की कांड संख्या 204/14 में शिथिलता बरतने के आरोप में सब इंस्पेक्टर सूर्यवंश कुमार व भभुआ कांड संख्या 368/14 में गिरफ्तारी नहीं करने पर आरोपितों की गिरफ्तारी तक सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार का वेतन रोक दिया है. इनके अलावा एससी/एसटी थाना भभुआ कांड संख्या 10/14 में भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने पर सब इंस्पेक्टर रामसेवक पासवान के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें