एनआइटी ने कराया क्रिकेट मैचलाइफ रिपोर्टर @ पटना मैन ऑफ द मैच बने मनीष और विनोद प्रजाप्रतियो लगा छका…रन रन रन फास्ट यार…ओह नो कैच आउट कुछ इस तरह की बाते हो रही थी स्टूडेंट्स के बीच.मौका बड़ा रोचक था, रविवार को एनआइटी पटना में मैच का आयोजन किया गया. स्पोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इल्क्ट्रोनिक और कॉमयोनिकेशन इंजनिरिंग और आकॅटेकचर विभाग के बीच मैच हुआ,मुकाबला बहुत कड़ा रहा.दोनों टीम के सदस्य ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया और इन दोनों के बीच मैच टाइ हो गया. मैन ऑफ द मैच का खिताब मनीष ने जीता. आकॅटेकचर विभाग में 18.3 ओवर पर 98/10. वहीं नीतिश आनंद ने सबसे ज्यादा रन बनाया और दीपक ने सबसे ज्यादा विकेट लिया. इल्क्ट्रोनिक और कॉमयोनिकेशन इंजनिरिंग में 18.3 ओवर पर 98/10. वहीं हेमावंत ने अधिक रन बनाया और मनीष ने ज्यादा विकेट लिया. वही दूसरे राउंड में इलिक्टल इंजनिरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजनिरिंग के बीच मैच चला. जिसमें इलिक्टल इंजनिरिंग ने 12 रन से जीता. मैन ऑफ द मैच का खिताब विनोद प्रजा प्रति को मिला. इलिक्टल इंजनिरिंग में 20 ओवर पर 135/05. विनोद प्रजा प्रति ने हाई स्कोर किया और विजेंद्र मिना ने 2 विकेट लिया. कंप्यूटर साइंस एंड इंजनिरिंग में 20 ओवर पर 123/10 रन. अनूप रॉय ने 49 रन बनाया और अभिषेक ने 2 विकेट लिया.
BREAKING NEWS
जम कर की बैटिंग और बॉलिंग
एनआइटी ने कराया क्रिकेट मैचलाइफ रिपोर्टर @ पटना मैन ऑफ द मैच बने मनीष और विनोद प्रजाप्रतियो लगा छका…रन रन रन फास्ट यार…ओह नो कैच आउट कुछ इस तरह की बाते हो रही थी स्टूडेंट्स के बीच.मौका बड़ा रोचक था, रविवार को एनआइटी पटना में मैच का आयोजन किया गया. स्पोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement