Advertisement
निजामुद्दीन एक्सप्रेस में लगाया था विस्फोटक, गया का विनीत मध्य प्रदेश में पकड़ा गया
पटना: जबलपुर के निजामुद्दीन-गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच में टाइमर बम रखने वाला गया (बिहार) निवासी विनीत सिंह को जबलपुर की एटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है. बिहार में 48 लाख के सरकारी घोटाले के बाद फरार चल रहा विनीत प्रवीण अवस्थी बन कर जबलपुर की जीएसएफ कॉलोनी में रहता था. एटीएस टीम ने उसके घर […]
पटना: जबलपुर के निजामुद्दीन-गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच में टाइमर बम रखने वाला गया (बिहार) निवासी विनीत सिंह को जबलपुर की एटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है. बिहार में 48 लाख के सरकारी घोटाले के बाद फरार चल रहा विनीत प्रवीण अवस्थी बन कर जबलपुर की जीएसएफ कॉलोनी में रहता था. एटीएस टीम ने उसके घर से ट्रेन में टाइमर बम रखे जाने से संबंधित अभिलेख बरामद किये हैं, जिसके आधार पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
अपने ही जाल में फंसा
खास बात यह है कि वह पुलिस का सूत्रधार बन कर अपने बहनोई को आतंकी साजिश में फंसाने की कोशिश में था. उसने ट्रेन से बम बरामद हो जाने के बाद बिहार पुलिस को अपने बहनोई का नाम बताया था. पुलिस जब मामले की तह में गयी, तो विनीत खुद फंस गया. दरअसल 11 जनवरी, 2015 की दोपहर जबलपुर से निजामुद्दीन-गोंडवाना एक्सप्रेस रवाना होनेवाली थी. इस बीच ट्रेन के एस-8 कोच में सीट के नीचे एक थैला देखा गया. थैले के पास 12 बोल्ट की बैट्री, मल्टीमीटर, दो लाइटर, ऑन-ऑफ करने वाला स्विच बरामद हुआ था. इस दौरान बम निरोधक दस्ता पहुंचा और बम बरामद करने के बाद उसके एक तालाब में डिफ्यूज कर दिया था. बाद में मामले का खुलासा हुआ.
बहनोई को फंसाने के लिए रची साजिश
विनीत सिंह ने जबलपुर एटीएस को बयान दिया है कि उसके बहनोई विजय सिंह ने उसे गबन के आरोप में झूठा फंसवाया है. बदला लेने के लिए उसने बहनोई को फंसाने की साजिश रची. उसने ट्रेन से बम बरामद हो जाने के बाद बिहार के कुछ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी थी कि ट्रेन में बम रखने के पीछे उसके बहनोई विजय सिंह का हाथ है. उधर एटीएस जबलपुर मामले की पड़ताल कर रही थी. अनुसंधान के जरिये एटीएस विनीत के घर पहुंच गयी. घर से मिले साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने बहनोई को सिमी का सदस्य बताया था.
2006-07 में बेऊर जेल में बंद था
पुलिस सूत्रों के अनुसार विनीत सिंह पटना के ग्रामीण विकास अधिकरण में सहायक यंत्री था. वर्ष 2006-07 में विनीत के ऊपर 48 लाख रुपये के सरकारी पैसे के गबन करने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया था. तीन महीने तक जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूट गया था. बाद में उसने बिहार छोड़ दिया और पहचान बदल कर जबलपुर में रहने लगा.
जबलपुर की इजीएसएफ कॉलोनी में रहता था
अनुसंधान में प्रवीण अवस्थी का नाम आया, जो जबलपुर की इजीएसएफ कॉलोनी में रहता था. एटीएस ने उसके घर से कुछ विस्फोटक और ट्रेन में बम रखे जाने से संबंधित दस्तावेज बरामद किये. पूछताछ में पता चला कि उसका असली नाम विनीत सिंह (55) है. वह बिहार के गया जिले के महावीर स्थान निवासी सूरज प्रसाद सिंह का बेटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement