— लालू-राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोजप्रमोद झा ,पटना.लालू-राबड़ी के आवास पर दही -चूड़ा का भोज. भोज सुबह दस बजे शुरू हो गया. सीएम जीतन राम मांझी के पहुंचने पर उनके साथ पांत में बैठे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को लालू खुद ही दही परोसने लगे. सीएम द्वारा दही नहीं लिये जाने पर उन्होंने कह डाला कि ‘ना लेेव त दही से नहाइये देव’. उस समय मांझी को खाना परोसने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही. सीएम के लिए स्पेशल दही का मटकुड़ी (मिट्टी के बरतन में जमा दही) विधान पार्षद भोला यादव ने मंगाया. यादव होखे दही छोड़ ता…जदयू अध्यक्ष शरद यादव के साथ पांत में बैठे पूर्व विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव ने अपने पत्तल में दही छोड़ दिया. लालू प्रसाद की नजर पड़ते ही उनसे कहा कि यादव होखे दही छोड़ ता. खा सब दही. शिव प्रसन्न यादव तब तक हाथ धो चुके थे. उन्हें फिर से दही खाना पड़ा. उसी पांत में बैठे पूर्व विधायक रणवीर यादव ने भी अपने पत्तल में तिलकुट व दही छोड़ रखा था. उन्हें भी दुबारा खाना पड़ा. इनेलो नेता अभय चौटाला को लालू प्रसाद ने आग्रह किया, तो वह शौक से दही लेकर खाये.जा पहले खा ल, त अइह बात करीहआवास पर उनसे मिलने वाले या पैर छू कर आशीर्वाद लेने वाले को वह पहले खा लेने का आग्रह करते थे. इसके बाद बात करने को कहा जाता था. उनके पास पहुंचने वाले हर शख्स को पूछते थे कि खायें या नहीं. यह कहने पर कि नहीं खायें हैं, तो तुरंत किसी कार्यकर्ता को उसे बैठा कर खाना खिलाने के लिए कहते. बीच-बीच में अपनी बेबाक टिप्पणी कर लोगों को हंसाने का काम करते रहे. मीडिया कर्मियों पर भी कम चुटकी नहीं ली. आज खाने का दिन है. कहां इधर-उधर की बात कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
ना लेेव त दही से नहाइये देव
— लालू-राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोजप्रमोद झा ,पटना.लालू-राबड़ी के आवास पर दही -चूड़ा का भोज. भोज सुबह दस बजे शुरू हो गया. सीएम जीतन राम मांझी के पहुंचने पर उनके साथ पांत में बैठे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को लालू खुद ही दही परोसने लगे. सीएम द्वारा दही नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement