Advertisement
मिशन एडमिशन: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए 10 से होगा आवेदन
पटना: केंद्रीय विद्यालय में क्लास वन में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू की जायेगी. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन लिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 से 12.30 बजे तक रखा गया है. नामांकन प्रक्रिया 15 से 25 मार्च के बीच तक समाप्त हो जायेगी. पटना में कंकड़बाग, बेली रोड, दानापुर व खगौल […]
पटना: केंद्रीय विद्यालय में क्लास वन में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू की जायेगी. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन लिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 से 12.30 बजे तक रखा गया है. नामांकन प्रक्रिया 15 से 25 मार्च के बीच तक समाप्त हो जायेगी. पटना में कंकड़बाग, बेली रोड, दानापुर व खगौल में केंद्रीय विद्यालय हैं.
घर की दूरी पांच किमी से अधिक न हो : एडमिशन के लिए घर से स्कूल की अधिकतम दूरी पांच किमी होनी चाहिए. यह नियम आरटीइ कोटे के लिए भी लागू किया गया है. आरटीइ के तहत 25 फीसदी सीटों पर नामांकन होता है. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग और बीपीएल कार्ड धारकों को भी शामिल किया जाता है.
पांच साल की उम्र जरूरी : क्लास वन में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च, 2015 तक पांच वर्ष होना जरूरी है, तभी रजिस्ट्रेशन होगा. एडमिशन के लिए अभिभावक का आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और जाति प्रमाणपत्र के अलावा बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र होना जरूरी है.
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
केंद्र सरकार के कर्मचारी
ऑटोनॉमस बॉडी कर्मचारी
बैंक व एलआइसी कर्मचारी
राज्य सरकार के कर्मचारी
बिजनेस पर्सन और फ्लोटिंग पॉपुलेशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement