पटना सिटी: बिहार सव्रेक्षण कार्यालय , गुलजारबाग में फोटो कॉपी मशीन के खराब रहने की वजह से नक्शा मिलने का काम पांच दिनों से ठप है. इधर, नक्शा लेने के लिए विभिन्न जिलों से आवेदकों की भीड़ प्रतिदिन कार्यालय में जुटती है और निराश होकर लौट जा रही है. कर्मचारियों की मानें, तो सव्रेक्षण कार्यालय में करीब एक सप्ताह ही खराब पड़ी मशीन की मरम्मत कर नक्शा देने का काम चालू हुआ था. इसी बीच मशीन फिर खराब हो गयी है.
ऐसे में नक्शा देने का काम पांच दिनों से बाधित है. संस्थान के उपनिदेशक रविकांत तिवारी ने बताया कि शीघ्र मशीन बन कर तैयार हो जायेगी. इसके बाद फिर से आवेदन देने के साथ नक्शा उपलब्ध कराने का काम शुरू हो जायेगा. बतातेचलेंकि भू अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक के निर्देश पर सव्रेक्षण कार्यालय में आवेदन जमा करने के साथ ही उसी दिन एक से दो घंटे के अंदर नक्शा उपलब्ध करा दिया जाता है.
हालांकि, मशीन मेंगड़बड़ी की जानकारी नहीं होने के कारण विभिन्न जिलों से नक्शा लेने के लिए आनेवाले आवेदकों को परेशानी हो रही है. दूसरी ओर, नक्शा लेने के लिए आवेदन प्रपत्र भी अब कार्यालय में ही उपलब्ध कराया जाता है. पूर्व के आवेदकों को बाहर से टिकट लगा आवेदन पत्र खरीद नक्शा के लिए आवेदन करना होता था. फिलहाल मशीन की गड़बड़ी के कारण नक्शा मिलने का काम बाधित रहने से बिहार के अलावा झारखंड से नक्शा लेने के लिए आनेवाले लोग परेशान हैं.