संवाददाता,पटनाजदयू के विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से पूछा है कि वह बताये कि बिहार के युवकों को रोजगार देने के उनके चुनावी वादे का क्या हुआ? उन्होंने पूछा है कि आठ महीने के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने बिहार के युवकों को नौकरी देने के लिए क्या किया? संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘गुड गवर्नेंस’ के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उनके गुड गवर्नेंस के कारण ही भाजपा नेताओं को बिहार में स्थापित होने का मौका मिला है.जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार देश के ऐसे राजनेता हैं जो अपनी शर्तों पर राजनीति करते हैं. उनकी खासियत को बिहार की जनता भी जानती है. उन्होंने सुशील मोदी से पूछा कि देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार कमी होने के बावजूद जीडीपी ग्रोथ रेट 5.7 से घट कर 5.3 पर कैसे आ गया? भारतीय मुद्रा अपने न्यूनतम मूल्य पर कैसे पहंुच गयी? पिछले आठ महीनों में निर्यात में कमी क्यों आयी? उन्होंने कहा कि तुलनात्मक रूप से देखें, तो देश में निर्यात और आयात के बीच एक बड़ा अंतर सामने आ गया है. यह अंतर दस बिलियन डॉलर तक पहंुच चुका है. स्पष्ट है कि देश की उत्पादन क्षमता कम हुई है. उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आयी है तब से देश में हिंदुत्व,धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों को हवा दी जाने लगी है. कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ठोस फैसला लेने की हिम्मत नहीं है.
BREAKING NEWS
‘ गुड गवर्नेंस ‘ से ही भाजपा नेताओं की बनी पैठ : संजय सिंह,सं
संवाददाता,पटनाजदयू के विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से पूछा है कि वह बताये कि बिहार के युवकों को रोजगार देने के उनके चुनावी वादे का क्या हुआ? उन्होंने पूछा है कि आठ महीने के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने बिहार के युवकों को नौकरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement