9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैलून गैस सिलिंडर ब्लास्ट युवक के उड़ गये परखचे

पटना : हाइड्रोजन गैस से भरे बैलून बेच कर घर लौट रहा युवक बुट्टन कुमार (19) शुक्रवार की शाम सात बजे दुर्घटना का शिकार हो गया. एक अज्ञात वाहन ने वीरचंद पटेल पथ पर होटल चाणक्य के सामने उसके ठेले में टक्कर मार दी. इस दौरान सिलिंडर सड़क पर गिर कर ब्लास्ट कर गया और […]

पटना : हाइड्रोजन गैस से भरे बैलून बेच कर घर लौट रहा युवक बुट्टन कुमार (19) शुक्रवार की शाम सात बजे दुर्घटना का शिकार हो गया. एक अज्ञात वाहन ने वीरचंद पटेल पथ पर होटल चाणक्य के सामने उसके ठेले में टक्कर मार दी. इस दौरान सिलिंडर सड़क पर गिर कर ब्लास्ट कर गया और युवक के सिर के परखचे उड़ गये.
सिलिंडर तेज आवाज के साथ हवा में उड़ गया और सड़क के डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लैंप को चकनाचूर कर दिया. बुट्टन के साथ मौजूद उसके दोस्त राजकुमार को भी हल्की चोट आयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे तक हंगामा किया और सड़क जाम रखा. बाद में प्रशासन ने अंत्येष्टि राशि तीन हजार रुपये देकर लाश को घटना स्थल से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बैलून बेच कर पढ़ाई भी करता था
अमर नाथ रोड के अदालतगंज केतारी मुहल्ले में रहने वाला उमाशंकर का पुत्र बुट्टन कुमार मिलर हाइस्कूल का छात्र था. पढ़ाई के साथ गैस बैलून बेच कर वह अपने परिवार का पेट पालता था. वह रोज मौर्या कॉम्प्लेक्स में बैलून का ठेला लगाता था. शुक्रवार की शाम वह अपने मुहल्ले के दोस्त राजकुमार के साथ घर लौट रहा था. ठेले पर गैस सिलिंडर रखा हुआ था. उसका दोस्त ठेले पर बैठा था और वह ठेले ढकेल कर ला रहा था. होटल चाणक्या के सामने पहुंचा था कि पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ठेले में टक्कर मार दी. इस दौरान गैस सिलिंडर सड़क पर गिर कर ब्लास्ट कर गया. सिलिंडर युवक के सिर से टकराने के बाद करीब 25 फुट हवा में उड़ गयी और तेज धमाका हुआ. युवक के सिर के परखचे उड़ गये. उसकी तत्काल मौत हो गयी. टक्कर किस गाड़ी से लगी यह पता नहीं चल पाया है. आवाज सुन कर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और तत्काल युवक को लेकर गार्डिनर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं राजकुमार को हल्की चोट आयी है उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें