Advertisement
गनीमत थी कि यह मॉक ड्रिल था, वरना उड़ जाते परखचे
पटना : बेंगलुरु में बम धमाके की अगली सुबह पटना एयरपोर्ट पर विस्फोट कराने की कोशिश की गयी! एयरपोर्ट के एराइवल एरिया में बम लगाया गया था. सुबह 10.15 बजे जानकारी मिलते ही पूरे एरिया को सील कर दिया गया तथा वायरलेस सेट पर मैसेज पास कराया गया. आइजी सुरक्षा हरकत में आ गये. सीनियर […]
पटना : बेंगलुरु में बम धमाके की अगली सुबह पटना एयरपोर्ट पर विस्फोट कराने की कोशिश की गयी! एयरपोर्ट के एराइवल एरिया में बम लगाया गया था. सुबह 10.15 बजे जानकारी मिलते ही पूरे एरिया को सील कर दिया गया तथा वायरलेस सेट पर मैसेज पास कराया गया. आइजी सुरक्षा हरकत में आ गये.
सीनियर एसपी, डीएसपी, तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बम निरोधक दस्ता द्वारा खोजबीन की गयी. इस दौरान एक बम बरामद किया गया. बम को डिस्पोज किया गया. दरअसल यह आतंकी घटना की साजिश नहीं थी, बल्कि पुलिस विभाग द्वारा मॉक ड्रिल कराया गया था, लेकिन इस दौरान सुरक्षा तैयारियों के आकलन में तमाम खामियां नजर आयीं, जिनमें सुधार की गुंजाइश एसएसपी ने महसूस की.
कहां हो बम डिस्पोजल
राजधानी के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर पहले से है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, गांधी मैदान, विधान सभा एरिया सहित अन्य सार्वजनिक पैलेस को सुरक्षित रखने के लिए सीसीटीवी कै मरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुरक्षा के अन्य हथकंडे भी अपनाये जाते हैं, लेकिन अब तक तक यह तय नहीं हो पाया है कि अगर इन स्थानों पर बम मिलता है, तो उसे कहां डिस्पोज कराया जायेगा. इसके लिए स्थान का चयन कराया जाना है. इसमें संवेदनशील स्थलों के पास नजदीकी स्पॉट की तलाश की जायेगी, जहां तय किया जायेगा कि बम को यहीं डिस्पोज करना है.
एसएसपी ने स्वीकारी कम्यूनिकेशन गैप की बात
एयरपोर्ट पर मौजूद एसएसपी जितेंद्र राणा ने मॉक ड्रिल के दौरान कम्यूनिकेशन गैप होने की बात कही है. जिस सूचना को फोन से एक-दूसरे को दिया जा रहा था, उसमें ज्यादा वक्त लगा, जो कमजोर पक्ष है. सूचना को पीआइआर के माध्यम से पहुंचायी जा सकती है. सबसे बड़ी खामी डॉग स्क्वायड को लेकर रही. एसएसपी ने कहा कि सूचना फ्लैश होने के बाद बम निरोधक दस्ता अपना काम कर रहा था, लेकिन जांच में मदद के लिए बनाया गया डॉग स्क्वायड स्पॉट पर काफी देर से पहुंचा. इसमें भी काफी सुधार की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement