हंगामे के बीच विधान परिषद में विनियोग विधेयक 2014 पारितसंवाददाता, पटनाविधान परिषद की कार्यवाही बुधवार को पूरे दिन बाधित रहा. दिन में दो-दो बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद शाम छह बजे सदन की पुन: कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही फिर एक बार विपक्ष ने वेल में आ कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. विपक्षी दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग, सीवान में भाजपा समर्थक की हत्या सहित राज्य में बढ़ रहे अपराध पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. विपक्ष के हंगामे के बीच सभापति के निर्देश पर जदयू के संजीव कुमार सिंह ने बिहार विनियोग विधेयक 2014 सदन के पटल पर रखा. विजेंद्र प्रसाद यादव विचार के लिए प्रस्ताव पर सदन में बिना किसी चर्चा के इसे पारित कर दिया.:: इस दौरान वेल में विपक्षी भाजपा सदस्य सरकार के विरोध में नारा लगाते रहे. इस दौरान विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका है. सरकार का भी बड़ा दायित्व है. उन्होंने कहा कि विपक्ष आज अपना दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहा है. इसके कारण जनता के कई बड़े मुद्दे जो सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़ा था, पर विपक्ष का कोई मौलिक सुझाव नहीं मिल सका. विपक्ष के महत्वपूर्ण सुझाव के बिना ही इसे सदन स्वीकृत किया है. उन्होंने विपक्ष पर गैर जवाबदेही दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सदन के लिए ठीक नहीं है. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार के 11 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की.
BREAKING NEWS
दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहा विपक्ष: विजेंद्र
हंगामे के बीच विधान परिषद में विनियोग विधेयक 2014 पारितसंवाददाता, पटनाविधान परिषद की कार्यवाही बुधवार को पूरे दिन बाधित रहा. दिन में दो-दो बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद शाम छह बजे सदन की पुन: कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही फिर एक बार विपक्ष ने वेल में आ कर सरकार विरोधी नारे लगाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement