पटना. आमिर खान अपनी फिल्म ‘पीके’ के प्रोमोशन के लिए इस बार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 12 दिसंबर को उन्होंने ‘पीके’ का मोबाइल गेम भी लॉन्च कर दिया था, जो बच्चों में काफी लोकप्रिय हो रहा है. बड़े भी एक बार इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर खेल कर ट्राय जरूर कर रहे हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर यह गेम है किस तरह का? आपको बता दें कि यह बिल्कुल सबवे सर्फर की तरह ही है. उसी तरह दायें-बायें, ऊपर-नीचे स्वैप कर के आपको आमिर यानी खुद को बचाना है. आपके पीछे भी सबवे सर्फर की तरह ही एक पुलिस वाला लगा है. जो आपके गिर जाने पर आपको कॉलर से उठाता है और ले जाता है. इसमें आप पीके की जगह ‘जगत जननी’ यानी अनुष्का को भी दौड़ा सकते हैं. इसमें पीके व जगत जननी को कई तरह के आउटफिट्स में पेश किया है. आप इसे सलेक्ट कर सकते हैं. यहां ट्रेन की जगह आपको गाय के ऊपर से कूदा कर खुद को बचाना है. ऑटो और बस से खुद को टकराने से बचाना है. स्कोर बढ़ाने के लिए अधिक-से-अधिक पान खाना है.बॉक्समैंने भी ये गेम दो दिन पहले ही डाउनलोड किया है. यह सबवे सर्फर और चेन्नई एक्सप्रेस के गेम जैसा ही है. यह बहुत सिंपल है. कोई भी इसे खेल सकता है. अच्छा टाइमपास भी है. ध्रुव कुमार, क्लास 8 आमिर खान और अनुष्का को कार्टून के लुक में देखने में मुझे बड़ा मजा आया. मैं आमतौर पर मोबाइल गेम्स नहीं खेलती, लेकिन पीके का मोबाइल गेम लांच हुआ है, ये सुन कर इसे खूब खेला. नंदिता, क्लास 10
BREAKING NEWS
पीके का मोबाइल गेम बच्चों का आ रहा पसंद
पटना. आमिर खान अपनी फिल्म ‘पीके’ के प्रोमोशन के लिए इस बार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 12 दिसंबर को उन्होंने ‘पीके’ का मोबाइल गेम भी लॉन्च कर दिया था, जो बच्चों में काफी लोकप्रिय हो रहा है. बड़े भी एक बार इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर खेल कर ट्राय जरूर कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement