पटना: आरा में छात्र समागम के दो नेताओं की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई के मामले में पटना के जोनल आइजी एके आंबेडकर की जांच रिपोर्ट बुधवार को भी राज्य पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल सकी है.
अब इस रिपोर्ट के गुरुवार को मिलने की संभावना है. इस मामले में राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय किसी भी दोषी पुलिस अधिकारियों को बख्शने के मूड में नहीं हैं. वहीं छात्र नेताओं की पिटाई के मामले में सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट छात्र समागम गुरुवार को शहर में प्रदर्शन करेगा. यह जानकारी छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने दी.
रविवार को इस घटना के प्रकाश में आते ही न केवल राज्य सरकार, बल्कि पुलिस मुख्यालय में भी हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में एडीजी (मुख्यालय) को तत्काल आरा भेज कर घटना की पूरी जांच का आदेश मुख्यमंत्री ने स्वयं ने दिया था. मुख्यालय ने आइजी एके आंबेडकर को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मामला उठने के बाद तत्काल प्रभाव से भोजपुर के एसपी और आरा के एएसपी का तबादला कर दिया. सूत्रों ने बताया कि यह तबादला सजा नहीं है. दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में इस तरह कानून को अपने हाथ में लेने का साहस कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं कर सके.