– दो नवंबर से गायब था तीसरी कक्षा का छात्रसंवाददाता, पटना दीघा के बांस कोठी गेट नंबर 96 निवासी व लेथ मशीन दुकानदार मो सदरूल होदा का बेटा अशरफुल होदा उर्फ मेराज (7) दो दिसंबर को अपने ग्रेस लैंड एकेडमी (फेयर फील्ड एकेडमी, दीघा) से गायब हो गया. वह तीसरी कक्षा का छात्र है. उसने अपना बैग क्लास रूम में छोड़ दिया और वहां से चला गया. अचानक उसके क्लास में नहीं होने की सूचना मिलने पर पिता मो सदरूल होदा व अन्य परिजन हड़बड़ा गये और तत्काल स्कूल पहुंचे, जहां से मेराज का स्कूल बैग बरामद कर लिया गया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिलने पर अंत में दीघा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. बुधवार को मो सदरूल होदा सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे के पास कार्रवाई करने की गुहार लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां से जब वे अपने घर पहुंचे, तो अचानक ही उन्हें अलीगढ़ से फोन आया कि उनका बेटा अलीगढ़ स्टेशन पर रो रहा था, इसलिए उसे अलीगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस सूचना के बाद श्री होदा ने अलीगढ़ में अपने रिश्तेदार को फोन कर थाने जाने को कहा. मो होदा ने बताया कि उनका बेटा अलीगढ़ पहुंच गया था, जो मिल गया है. मालूम हो कि सदरूल के दो बेटे अलफरामुल व अशरफुल होदा उर्फ मेराज तीसरी कक्षा में उक्त स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों भाई एक साथ स्कूल के लिए निकले थे और उनके पिता खुद स्कूल के गेट के अंदर छोड़ कर गये थे. इनमें से मेराज लापता हो गया था.
BREAKING NEWS
पुलिस को लापता की दी सूचना, बच्चा मिलने की अलीगढ़ से आयी खबर
– दो नवंबर से गायब था तीसरी कक्षा का छात्रसंवाददाता, पटना दीघा के बांस कोठी गेट नंबर 96 निवासी व लेथ मशीन दुकानदार मो सदरूल होदा का बेटा अशरफुल होदा उर्फ मेराज (7) दो दिसंबर को अपने ग्रेस लैंड एकेडमी (फेयर फील्ड एकेडमी, दीघा) से गायब हो गया. वह तीसरी कक्षा का छात्र है. उसने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement