9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त बच्चों ने दिखाया दम

लाइफ रिपोर्टर @ पटना- विभिन्न परिधानों को पहन कर सभी का मन मोहा- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिया गया अवार्डविश्व विकलांगता दिवस के पूर्व संध्या पर नि:शक्त बच्चों के ‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘समर्पण’ संस्था की तरफ से किया गया था. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन […]

लाइफ रिपोर्टर @ पटना- विभिन्न परिधानों को पहन कर सभी का मन मोहा- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिया गया अवार्डविश्व विकलांगता दिवस के पूर्व संध्या पर नि:शक्त बच्चों के ‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘समर्पण’ संस्था की तरफ से किया गया था. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन चाइल्ड कंसर्न के डॉक्टर विनोद भांति ने किया ने किया. इस मौके पर प्रोफेसर (डॉक्टर) श्याम कृष्ण (पूर्व प्राचार्य, कॉमर्स कॉलेज), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार विकलांग छात्र संघ), लक्ष्मीकांत कुमार (एकेडमिक प्रभारी, समर्पण) के साथ कई अन्य समाजसेवी और लोग मौजूद थे.कई बनी परी तो कोई बना डांसरइस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इन बच्चों में विकास पांडे (भगवान शंकर), संदीप कुमार (कृष्ण), अभिषेक राज (मीराबाई), मो.सदान (डॉक्टर), नूरी (राधा), शुभम सिन्हा (सब्जीवाला), अदान (राम), जैदान (सुदामा), शिवानी (डांसर), अमिषा प्रकाश (परी), निशा कुमारी (सीता), प्रतीक झा (डॉक्टर), गोपाल (राजकुमार), जय (हीरो), संजय (हवलदार), सक्षम (सिपाही) और अभिजीत ने नेता बन कर वहां मौजूद लोगों की खूब शाबासी लूटी. लड़कों के वर्ग में विकास पांडे को स्वर्ण और सुदीप को रजत एवं प्रतीक को कांस्य जबकि लड़की वर्ग में नूरी को स्वर्ण, शिवानी को रजत व निशा को कांस्य पदक से नवाजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें