पटना : न्यू जलपाईगुड़ी से दानापुर आनेवाली कैपिटल एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में मंगलवार की सुबह एक लफंगे मो जहीर ने दो नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी की. इसके बाद यात्रियों ने उसे ट्रेन में ही पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. वह कटिहार का रहनेवाला है.
घटना फतुहा स्टेशन के समीप की है. इस बीच ट्रेन खुल गयी. ट्रेन जब राजेंद्रनगर टर्मिनल पर पहुंची, तो यात्रियों ने उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ राजेंद्रनगर टर्मिनल रेल थाने में मामला दर्ज किया गया. बाद में आगे की कार्रवाई के लिए उसे फतुहा रेल थाने को सौंप दिया गया. फतुहा स्टेशन के रेल थानाध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि जहानाबाद का एक व्यक्ति परिवार के साथ ट्रेन से पटना आ रहा था.
तभी जेनरल बोगी में सवार मो जहीर उनकी दो नाबालिग बेटियों के साथ छेड़खानी करने लगा. इसका उन्होंने विरोध किया, लेकिन जहीर पर कोई असर नहीं हुआ. बोगी में सवार अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और जम कर पिटाई करने के बाद रेल पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में जहीर ने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करने जा रहा था.