– प्रताड़ना से तंग पत्नी पहंुची महिला हेल्पलाइन, पति ने दर्ज कराया था अपहरण का मामलासंवाददाता, पटनामैडम मेरा अपहरण नहीं हुआ है. मैं अपनी मरजी से घर से आयी हूं. मेरे पति मुझ पर अत्याचार करते हैं. वे छोटी-छोटी बातों पर प्रताडि़त करते हैं. इससे तंग आकर मैं अब घर छोड़ कर आयी हूं. अब मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, लेकिन मेरे पति मेरा अपहरण का झूठा केस दर्ज कराये हैं. इस पर महिला आयोग ने मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए. पीडि़ता के मामले की पूरी छानबीन की. पीडि़ता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर की मिठनपुरा थाने की निवासी है. दो साल पहले उसने अपने साथी के साथ प्रेम विवाह किया था. लेकिन अब वह छोटी-छोटी बातों पर मार-पीट करता है. अब मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. मैं अपने माता-पिता के घर भी नहीं जा सकती, क्योंकि वे मुझे जबरदस्ती ससुराल भेज देते हैं. इस पर महिला आयोग ने मुजफ्फरपुर थाने पर युवती के झूठे अपहरण की जानकारी दी गयी. वहीं बुधवार को युवती के माता-पिता को आयोग में बुलाया गया. आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने उन्हें समझाया, तो वे बेटी को अपने साथ रखने के लिए राजी हो गये. आयोग ने मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की बात भी कही.
BREAKING NEWS
मैडम मेरा अपहरण नहीं हुआ है
– प्रताड़ना से तंग पत्नी पहंुची महिला हेल्पलाइन, पति ने दर्ज कराया था अपहरण का मामलासंवाददाता, पटनामैडम मेरा अपहरण नहीं हुआ है. मैं अपनी मरजी से घर से आयी हूं. मेरे पति मुझ पर अत्याचार करते हैं. वे छोटी-छोटी बातों पर प्रताडि़त करते हैं. इससे तंग आकर मैं अब घर छोड़ कर आयी हूं. अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement