पटना: अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद पटना के वरीय डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार सिंह के नियमित जमानत आवेदन को पटना के एडीजे-दो रमेशचंद्र सिंह ने सोमवार को खारिज कर दिया. यह मामला (महिला थाना कांड संख्या 11/13) अखिलेश की पत्नी निधि सिंह ने दर्ज कराया था. नेट्रोडेम स्कूल की छात्रा व आरोपित की बेटी ने अपने बयान में कहा कि उसके पिता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है.
यहां तक कि घर का नौकर भी उसके साथ दुष्कर्म करता था. पीड़िता ने इसकी सूचना अपने स्कूल की शिक्षिका को भी दी थी, जिसका समर्थन केस डायरी में शिक्षिका के बयान से भी मिलता है. इस संबंध में शिक्षिका ने कई बार आरोपित को स्कूल में बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं गये.
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पापा मां के साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं. विदित हो अखिलेश कई माह से जेल में बंद है. उनका जमानत आवेदन इसके पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा 24 अप्रैल को खारिज किया जा चुका है.