पटना : भाजपा और जदयू के संभावित टूट से जुड़े घटनाक्रम पर देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रही कांग्रेस के एक विधायक ने आज राजग से अलग होने पर धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत बनाने के लिए नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने की वकालत की है.
किशनगंज के बहादुरगंज से कांग्रेस विधायक तैसीफ आलम ने कहा, अगर जदयू सांप्रदायिक भाजपा से अलग होती है तब हमें नीतीश कुमार सरकार का समर्थन करना चाहिए. तीन बार के विधायक आलम ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत बनाना वक्त की जरूरत है.
गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक हैं. आलम ने कहा कि उन्होंने अपनी बात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अप्रैल में आलम के यहां विवाह समारोह में हिस्सा लेने किशनगंज गए थे. बहरहाल, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि यह आलम का निजी विचार हो सकता है.
उन्होंने कहा, जदयू के साथ गंठबंधन होगा या नहीं, इसके बारे में कोई भी फैसला पार्टी आलाकमान की ओर से लिया जायेगा. सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि ऐसे निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेता लेंगे.