22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल और रेल की सुरक्षा में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

माओवादी बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी पटना/ गया : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के स्थापना के दस साल पूरे होने पर नक्सली राज्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उनके निशाने पर रेल से लेकर जेल तक हो सकते हैं. ऐसी आशंका खुफिया एजेंसियों ने व्यक्त की है. इधर, […]

माओवादी बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी
पटना/ गया : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के स्थापना के दस साल पूरे होने पर नक्सली राज्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उनके निशाने पर रेल से लेकर जेल तक हो सकते हैं. ऐसी आशंका खुफिया एजेंसियों ने व्यक्त की है.
इधर, खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ हमले की फिराक में लगे नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. ऑपरेशन के दौरान झारखंड की सीमा से लगे जमुई के जंगलों में सुरक्षा बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की भी खबर है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में रेल और जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित स्टेशनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. राज्य के सभी प्रमुख जेलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.
जहां नक्सली कैदी रखे गये हैं. जेलों की सुरक्षा के लिए भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. बता दें कि भाकपा (माओवादी) हर साल 21 सितंबर से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह का आयोजन करते हैं.
गया में बढ़ायी गयी सतर्कता . गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर नक्सलग्रस्त इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कांबिंग ऑपरेशन में गया पुलिस लगातार झारखंड पुलिस के संपर्क में है. देर रात तक नक्सलग्रस्त थानों के पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया गया है. विशेष तौर पर डुमरिया, कोठी, रोशनगंज व आमस समेत अन्य थानों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
वरीय अधिकारियों ने थानों की पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान चारपहिया वाहनों के प्रयोग पर रोक लगा दी है. माओवादियों के स्थापना दिवस को देखते हुए गया सेंट्रल जेल व शेरघाटी उपकारा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दोनों जेल के वरीय अधिकारियों को 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. डुमरिया,कोठी व इमामगंज के सीमावर्ती इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें