पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के सुरेश अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों के साथ उसी अपार्टमेंट में किराये का फ्लैट लेकर रहनेवाले नशे में धुत युवकों ने बदतमीजी की और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.
इसके कारण परेशान वहां के अन्य फ्लैट धारकों ने बुद्धा कॉलोनी पुलिस को मामले की जानकारी दी और सुरक्षा की गुहार लगायी. पुलिस की एक टीम पहुंची और वहां से तीन युवकों को पकड़ कर थाने ले आयी. फ्लैट धारकों ने उन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.