19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घंटे तक कटी रही बिजली

पटना सिटी: गरमी व तेज धूप में रविवार को तीन पावर सब स्टेशनों में लगे आधा दर्जन से अधिक फीडरों के मेंटनेंस का काम चला. इस कारण छह से सात घंटे तक आधा पटना सिटी में बत्ती गुल रही. इस कारण लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा. इसके बाद बहाल हुई बिजली […]

पटना सिटी: गरमी व तेज धूप में रविवार को तीन पावर सब स्टेशनों में लगे आधा दर्जन से अधिक फीडरों के मेंटनेंस का काम चला. इस कारण छह से सात घंटे तक आधा पटना सिटी में बत्ती गुल रही. इस कारण लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा.

इसके बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति के बाद भी देर शाम तक आवाजाही होती रही. अधिकारियों की मानें, तो सोमवार को भी फीडरों के मेंटनेंस का काम पावर सब स्टेशनों मीना बाजार व मंगल तालाब में चलेगा.

कहां-कहां चला कार्य
पावर ट्रांसफॉर्मर के गरमी में लगातार ट्रिप करने व फीडरों के मेंटनेस का काम रविवार को गायघाट विद्युत सब स्टेशन के त्रिपोलिया व गायघाट फीडरों, एनएमसीएच पावर सब स्टेशन के बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडरों व कटरा बाजार में फतुहा से आनेवाले एक लाख 33 हजार संचरण लाइन व पावर सब स्टेशन, कटरा बाजार में मेंटनेंस का काम किया गया. मेंटनेंस की वजह से रविवार की सुबह करीब 11 बजे से लेकर शाम चार – पांच बजे के बीच बत्ती गुल रही.

इन मुहल्लों पर पड़ा असर
पावर सब स्टेशन में मेंटनेंस का कार्य चलने की वजह से महेंद्रू से लेकर गायघाट के बीच, संदलपुर, कुम्हरार, बंजरंगपुरी कॉलोनी, सुल्तानगंज व दरगाह रोड के साथ मालसलामी से लेकर दीदारगंज कटरा बाजार के बीच दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में छह से सात घंटे तक बिजली गुल रही.
इस कारण लोगों को पानी के लिए घंटों भटकना पड़ा. साथ ही, लोगों को ऊमस भरी गरमी में परेशान होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें