Advertisement
तीन दिवसीय सहकारिता सम्मेलन की शुरुआत : मछुआरों का बीमा, मिलेगा मत्स्य क्रेडिट कार्ड
पटना : तीन दिनों तक चलने वाले सहकारिता सम्मेलन की शुरुआत शनिवार हुई. कार्यक्रम के पहले दिन होटल मौर्या में विभिन्न सहकारिता समूहों के बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में नयी दिल्ली, मुंबई से लेकर देश अन्य राज्यों व केन्या और बांग्लादेश के सहकारिता समूहों के प्रमुख अधिकारियों में भाग लिया. पहले कार्यक्रम के दोपहर […]
पटना : तीन दिनों तक चलने वाले सहकारिता सम्मेलन की शुरुआत शनिवार हुई. कार्यक्रम के पहले दिन होटल मौर्या में विभिन्न सहकारिता समूहों के बोर्ड की बैठक हुई.
बैठक में नयी दिल्ली, मुंबई से लेकर देश अन्य राज्यों व केन्या और बांग्लादेश के सहकारिता समूहों के प्रमुख अधिकारियों में भाग लिया. पहले कार्यक्रम के दोपहर 2:30 बजे उद्घाटन के बाद कुल सात सहकारिता समूह के बोर्ड सदस्यों की बैठक हुई. शाम पांच बजे नेशनल फेडरेशन ऑफ फिशरीज की बोर्ड मीटिंग में आये कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार के लोग बड़े- बड़े बैंकों में पैसा जमा करते हैं, लेकिन बैंक किसानों को कर्ज नहीं दे रहे हैं. ऐसे में हमें राज्य के सहकारी बैंकों को बढ़ावा देना चाहिए.
लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 12 फीसदी केसीसी कार्ड देना चिंता का विषय है. मंत्री ने बताया कि राज्य के 12 लाख मछुआरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा सभी मछुआरों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. वहीं, संध्या सात बजे के कार्यक्रम में राज्य सरकार के अाधा दर्जन से अधिक मंत्रियों ने शिरकत की व उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजीस्वी यादव भी थे.
सस्ते लोन के लिए राज्य सरकार लेगी गारंटी
बैठक में बताया गया कि मत्स्यजीवी सहकारी समितियों को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के द्वारा सस्ती दरों पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार गारंटी लेगी. जलकरों की बंदोबस्ती के लिए एक रुपये टोकन राशि पर व्यवस्था की जायेगी. तालाबों को अतिक्रमणमुक्त किया जा रहा है.
कार्यक्रम में कोफेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि देश के तीस लाख मछुआरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत फिश्कोफेड द्वारा उपलब्ध कराया गया है. 22 हजार मछुआरों का डाटा बेस तैयार किया गया है. 20 हजार किसानों को मत्स्यपालन, शिकारमाही एवं व्यापार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मत्स्यजीवी सहकारी संघ मर्यादित (फिश्कोफेड) के उपाध्यक्ष टी प्रसाद राव डोरा, सदस्य डाॅ सी सुबर्ना, तेलंगाना राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के एस मडेगौड़ा, आंध्रप्रदेश के चाननजी वेंकेटेसन से लेकर अन्य प्रदेशों के प्रमुख मौजूद थे.
सहकारिता महासम्मेलन में सीएम लेंगे भाग
बिहार राज्य सहकारिता विकास समन्वय समिति की ओर से रविवार को बापू सभागार में होनेवाले सहकारिता महासम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार भाग लेंगे. सीएम का कार्यक्रम दिन के 11 बजे निर्धारित किया गया है. सीएम के साथ सहकारिता मंत्री राणा रणधीरसिंह, कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार भीमौजूद रहेंगे. महासम्मेलन ‘2022तक किसानों की आय दोगुनी कैसे हो’ पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement