8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-जीवन-हरियाली की जिला रैंकिंग जारी : जहानाबाद, वैशाली व समस्तीपुर अव्वल, पटना रहा 20वें नंबर पर

अनिकेत त्रिवेदी पटना : राज्य में जल- जीवन- हरियाली अभियान का जिला रैकिंग जारी हुआ है. अभियान के तहत चल रही योजनाओं को धरातल पर उतारने मेंं 42.63 अंक पाकर जहानाबाद सबसे आगे है. दूसरे नंबर पर 38.16 अंक पर वैशाली है, जबकि समस्तीपुर तीसरे , शेखपुरा चौथे और औरंगाबाद पांचवें स्थान पर है. सबसे […]

अनिकेत त्रिवेदी
पटना : राज्य में जल- जीवन- हरियाली अभियान का जिला रैकिंग जारी हुआ है. अभियान के तहत चल रही योजनाओं को धरातल पर उतारने मेंं 42.63 अंक पाकर जहानाबाद सबसे आगे है. दूसरे नंबर पर 38.16 अंक पर वैशाली है, जबकि समस्तीपुर तीसरे , शेखपुरा चौथे और औरंगाबाद पांचवें स्थान पर है. सबसे कम काम जमुई में हुआ है. सुस्त रफ्तार वाले जिलों में दूसरे नंबर पर मुंगेर, तीसरे पर पश्चिमी चंपारण और चौथे नंबर पर सुपौल है. पटना 20 वें पायदान पर है.
अब तक किसी भी जिले में पचास प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया है. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों को आहर, तालाब, पइन और कुओं की सूची उपलब्ध करा दी है. अब उन जल संचयन इकाइयों को अतिक्रमण मुक्त करने से लेकर उनके जीर्णोद्धार करने का काम भी शुरू हो चुका है.
टाॅप पांच, नीचे के पांच जिले
रैंकिंग के मुताबिक
सबसे आगे हैं
1. जहानाबाद 42.63
2. वैशाली 38.16
3. समस्तीपुर 37.72
4. शेखपुरा 35.62
5. औरंगाबाद 33.96
सबसे पीछे हैं
जमुई 11.29
मुंगेर 12.65
पश्चिमी चंपारण 14.14
सुपौल 16.37
मधेपुरा 17.51
किसी िजले को नहीं मिला 50 % अंक
रैंकिंग में खास बात है कि अभी तक किसी भी जिले ने 50 फीसदी भी अंक प्राप्त नहीं किया है. मिशन की शुरुआती माह के कारण फिलहाल सभी जिलों में काम की शुरुआत हो चुकी है. रैंकिंग के पहले दौर में पटना को 24.10 अंक के साथ 20 वां स्थान मिला है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर को 22.64 अंक के साथ 23 वां स्थान, 30.61 अंक के साथ गया को आठवां स्थान, 28.79 अंक के साथ नालंदा को नौवां स्थान, 24.46 अंक के साथ भागलपुर को 19 वां स्थान मिला है. कुल मिला कर रैंकिंग में 20 जिले रेड जोन में हैं. रोहतास को छठा, दरभंगा को सातवां और बांका को दसवां स्थान मिला है.
छोटे जल संकाय के लिए मात्र 14 जिले
लघु जल संसाधन विभाग की ओर से छोटी-छोटी नदियों, पहाड़ी संरचनाओं में पानी के स्रोतों को ठीक करने व जल संग्रह करने के लिए 14 जिलों में काम किया जा रहा है. इनमें बक्सर में दो, नालंदा में तीन, नवादा में 73, भागलपुर में 11, जहानाबाद में आठ, गया में 186, समस्तीपुर में छह, रोहतास में आठ, बांका में 45, भभुआ में दो, भोजपुर में एक, जमुई में दो, किशनगंज में एक, मधुबनी में नौ, मुंगेर में दो व पश्चिमी चंपारण में एक छोटे जल निकाय को चिह्नित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें