9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खर्च होंगे 15 हजार करोड़, अब नहीं डूबेगी राजधानी

पटना : वर्ष के अंत तक तैयार किया गया प्लान अगर नये वर्ष के शुरुआती महीनों में पूरा कर लिया जाता है, तो नये वर्ष में बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव से लोगों को राहत मिल जायेगी. उम्मीद है कि 2019 के सितंबर के अंत में जिस तरह का भारी जलजमाव हुआ, वैसा […]

पटना : वर्ष के अंत तक तैयार किया गया प्लान अगर नये वर्ष के शुरुआती महीनों में पूरा कर लिया जाता है, तो नये वर्ष में बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव से लोगों को राहत मिल जायेगी. उम्मीद है कि 2019 के सितंबर के अंत में जिस तरह का भारी जलजमाव हुआ, वैसा नये वर्ष में नहीं हो. नगर विकास व आवास विभाग के बुडको ने इसके लिए दीर्घकालीन योजना तैयार की है.
इस पर अनुमानत: 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके पहले शॉर्ट टर्म की योजनाओं में 14 प्रोजेक्ट लिये गये हैं, जिस पर 140 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, मध्यकालीन योजनाओं में सात नये संप का निर्माण किया जायेगा. इस पर 115 करोड़ 94 लाख रुपये व्यय होंगे. शहर के सात बड़े नालों के निर्माण के लिए फिर से डीपीआर तैयार की जायेगी. पहले से प्रस्तावित अंडरग्राउंड के बदले अब सभी नाले खुले रहेंगे.
130 वर्ग किमी का लॉन्ग टर्म प्लान
शार्ट टर्म के अलावा लॉन्ग टर्म यानी अगले 50 वर्षों में शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसके लिए भी ग्लोबल टेंडर बुडको की ओर से किया गया है. इसमें अभी तक चार कंपनियों ने निविदा डाली है. जानकारी के अनुसार संबंधित परामर्श एजेंसी को 130 वर्ग किमी के लिए प्लान तैयार करना है. वहीं सभी 39 संप हाउसों के रखरखाव और उनके संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को दी जायेगी. बुडको में एक स्काडा सिस्टम बनेगा. सभी संप हाउसों कीसीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जायेगी.
115 करोड़ की लागत से लगाये जायेंगे नये संप : बुडको की
ओर से सात पुरानी जगहों पर नये संप लगाये जायेंगे. यह बुडको की मध्यकालीन योजना है. इसकी अनुमानित लागत 115 करोड़ 94 लाख आठ हजार रुपये रखी गयी है. योजना है कि अगले वर्ष जुलाई-अगस्त में काम को पूरा कर लिया जाये. तत्काल कार्य के लिए 14 प्रोजेक्टों को तय किया गया है. इसमें 140 करोड़ 46 लाख 90 हजार रुपये खर्च होंगे. इसमें सभी 39 पंप हाउसों की मरम्मत, विश्राम कक्ष निर्माण, मोटर मरम्मती में 10 करोड़ 73 लाख रुपये और अन्य राशि खर्च की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें