9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टाटा मेमोरियल में गरीबों को इलाज के लिए मिलेगी 1.20 लाख की वित्तीय मदद

पटना : आर्थिक रूप से कमजोर बिहार के कैंसर मरीजों को मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल में अब भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें इलाज के लिए पैसे की कमी भी आड़े नहीं आयेगी. बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के संकल्प के मुताबिक वहां कैंसर मरीजों को इलाज के लिए वित्तीय सहायता बतौर अनुदान उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना के […]

पटना : आर्थिक रूप से कमजोर बिहार के कैंसर मरीजों को मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल में अब भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें इलाज के लिए पैसे की कमी भी आड़े नहीं आयेगी.

बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के संकल्प के मुताबिक वहां कैंसर मरीजों को इलाज के लिए वित्तीय सहायता बतौर अनुदान उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना के तहत पात्र किसी भी कैंसर मरीज को इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से बतौर अनुदान सर्जरी रहित केस में एक लाख रुपये और सर्जरी वाले केस में अधिकतम 1.20 लाख रुपये दिये जायेंगे.

अनुदान देने की शुरुआत हो चुकी है. यह जानकारी बुधवार को एक औपचारिक संवाददाता सम्मेलन में उद्योग मंत्री श्याम रजक ने दी. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बिहार के कैंसर मरीजों की सुविधा के लिए बिहार सरकार की पहल पर बिहार फाउंडेशन और टाटा मेमोरियल प्रबंधन के बीच एक एकरारनामा किया गया है.

* टाटा मेमोरियल में बिहार फाउंडेशन का ऑफिस खुला

एकरारनामे के तहत फाउंडेशन के कर्मचारी और उनसे जुड़े लोग मरीज की मदद करेंगे. टाटा मेमोरियल में फाउंडेशन का कार्यालय भी खोल दिया गया है.

उन्होंने बताया कि टाटा मेमोरियल अस्पताल में बिहार फाउंडेशन की ओर से नूर मोहम्मद नाम के एक चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता को नियुक्त किया गया है. उनको टाटा मेमोरियल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर के निकट दफ्तर भी दिया गया है. यहां बिहार के मरीज इलाज के लिए आवेदनपत्र जमा करा सकते हैं.

* अनुदान के लिए पात्रता

1. बिहार का निवासी हो.

2. वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो.

3. अब तक 254 मरीजों में बांटा गया है अनुदान

2018–19 में 43 मरीजों को 31.10 लाख तथा 2019–20 में अब तक 211 मरीजों के बीच 1.69 करोड़ की राशि बतौर अनुदान दी जा चुकी है. अब तक 254 मरीजों के बीच कुल 2 करोड़ 65 हजार रुपये का अनुदान बांटा जा चुका है. अनुदान वितरण में पारदर्शिता के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष अवर सचिव, निवेश आयुक्त कार्यालय,मुंबई तथा अन्य दो सदस्य बिहार फाउंडेशन के हैं.

सूचना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल एवं बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी–सह–निवेश आयुक्त रविशंकर श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे. उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के मुंबई में क्रियान्वयन संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन का लोकार्पण भी किया.

* अनुदान की प्रक्रिया

अनुदान की राशि टाटा मेमोरियल अस्पताल को निवेश आयुक्त के कार्यालय के जरिये दी जायेगी.

टाटा मेमोरियल की तरफ से खर्च का इस्टीमेट तय करने के बाद 5 दिनों के अंदर अनुदान दिया जायेगा.

अंचलाधिकारी की तरफ से जारी आय प्रमाण जरूरी है.

आधार कार्ड व वोटर आइडी की छाया प्रति होनी चाहिए.

* विशेष तथ्य :

इस योजना के तहत पहला अनुदान कैंसर मरीज मोहम्मद इस्राफील को दिया गया है.

बिहार में सर्वाधिक कैंसर मरीज बेगूसराय, दरभंगा तथा पूर्वी चंपारण जिले के हैं.

टाटा मेमोरियल अस्पताल में पहुंचने वाले अधिकतर मरीज गॉल ब्लॉडर और स्तन कैंसर के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें